आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही |aabkari vibhag ki chapamari karywahi

 आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

जागपुर क्षेत्र के जंगल से 62 हजार 300 रुपये का महुआ लाहन जब्त ,

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही |aabkari vibhag ki chapamari karywahi


बालाघाट ( देवेंद्र खरे )जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 07 अक्टूबर को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम जागपुर के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 62 हजार 300 रुपये मूल्य का 890 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। 

जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि आज दिनांक 07 अक्टूबर को 2022 मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा जागपुर क्षेत्र में जँगल मे अलग अलग स्थानो से प्लास्टिक के ड्रमों एवम बोरियों में भरा हुआ लगभग 890 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया है और मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया है। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 62 हजार 300 रुपये है। आज की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी वृत प्रभारी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए, लखन चौधरी, आरिफ खान उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News