दमोह में आवारा सांड ने युवक के गुप्तांग पर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।
![]() |
दमोह में आवारा सांड ने युवक के गुप्तांग पर किया हमला, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। Damoh me aawara sand ne yuvak |
दमोह जिले में आवारा मवेशियों से टकराने के कारण प्रतिदिन लोग घायल हो रहे हैं वहीं यह मवेशी लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। दमोह जिले के पथरिया के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाले एक युवक पर रविवार रात एक सांड ने घर जाते समय हमला कर दिया । जिससे उसके गुप्तांग में गंभीर चोट आई है । युवक को चोट लगने के बाद वह जमीन पर गिरकर दर्द से तड़पने लगा तभी आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सांड को वहां से भगाया और फिर युवक को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । हालत नाजुक होने पर उसे रात में ही जिला अस्पताल रेफर किया है। सांड के हमले घायल कोमल अहिरवाल 48 वर्ष ने बताया कि रात में वह अपने घर जा रहा था । रास्ते में सामने से एक सांड आ रहा था जिसे देख वह सड़क के किनारे हो गया , लेकिन सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया । हमले में उसके गुप्तांग में गंभीर चोट आई है । डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत फिलहाल नाजुक है । उसके गुप्तांग में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज किया जा रहा है।