सप्लीमेंट्री आने पर फंदे से झूली छात्रा, दूसरे मामले में स्कूल परिसर में फंदे से झूलता मिला छात्र। Saplimentri aane pr fande se jhuli kshatra

 सप्लीमेंट्री आने पर फंदे से झूली छात्रा, दूसरे मामले में स्कूल परिसर में फंदे से झूलता मिला छात्र।

सप्लीमेंट्री आने पर फंदे से झूली छात्रा, दूसरे मामले में स्कूल परिसर में फंदे से झूलता मिला छात्र। Saplimentri aane pr fande se jhuli kshatra


- तेंदूखेड़ा ब्लाक में 24 घंटे के अंदर चार लोगों ने फांसी लगाकर की

आत्महत्या, पुलिस ने मामला जांच में लिया।


दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक अंतर्गत पिछले 24 घंटे के अंदर चार लोगों ने

फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसमें एक छात्र और एक छात्रा

भी शामिल हैं। पुलिस ने चारों ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले को जांच

में लिया है। इनमें तीन लोगों की मौत का कारण अज्ञात है। छात्र का शव

स्कूल परिसर में फंदे से झूलता मिला जबकि छात्रा ने किसी विषय में

सप्लीमेंट्री आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसका शव फंदे से झूलता

हुआ मिला। पुलिस को परिजनों द्वारा छात्रा की मौत का कारण बताया गया। शव

का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए गए।

मृतकों में दो मामले तारादेही थाना अंतर्गत हैं जबकि दो तेजगढ़ थाने

अंतर्गत हैं।


सप्लीमेंट्री आने पर छात्रा ने दी जान


तेजगढ़ थाना अंतर्गत दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतकों

में एक  कक्षा दसवी का छात्र है जबकि दूसरे मामले में

कॉलेज की छात्रा है जो दमोह के कालेज में पढ़ती है। इमलिया चौकी के टौरी

गांव में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी पिता भागीरथ अहिरवार 19

वर्ष को सप्लीमेंट्री आने पर वह मानसिक तनाव में आ गई और सोमवार की सुबह

उसका शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने जब उसे फंदे पर झूलता देखा तो

तत्काल पुलिस काे सूचना दी पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आए

जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया।

इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि म्रतक छात्रा का नाम रोशनी

पिता भागीरथ अहिरवार जो कालेज की पढ़ाई करती है। परिजनों ने पुलिस को

बताया है कि बेटी को किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने पर हताशा के चलते

उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

वहीं दूसरी घटना में कक्षा दसवी के छात्र का शव फंदे से झूलता मिला है।

मृतक छात्र तेजगढ़ थाने के समदई गांव का निवासी है और उसके पिता नहीं हैं।

छात्र दीनदयाल पिता स्व मलखान सेन का शव समदई माध्यमिक स्कूल परिषर के अंदर

पेड़ पर फंदे से झूलता मिला। घटना का कारण अज्ञात है कि आखिर छात्र ने यह

कदम क्यों उठाया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


तारादेही में दो ने लगाया मौत को गले


तारादेही थाना अंतर्गत दो लोगों के शव फंदे से झूलते मिले। पहले मामले

में शिवलाल खमरिया गांव निवासी अमित लोधी 20 वर्ष है जबकि दूसरा मामला

सर्रा गांव का है यहां ज्योति पति रामजी सोनी ने फंदे से लटककर अपनी जान

दे दी। दोनों घटनाओं में परिजनों के अनुसार घटना का कारण अज्ञात बताया जा

रहा है। पुलिस ने चारों ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में

लिया है।

Post a Comment

0 Comments