चारों ओर फैला गंदगी का अंबार, लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता।
चारों ओर फैला गंदगी का अंबार, लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता। Charo or faila gandgi ka ambar |
धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले का सबसे अधिक राजस्व देने वाला एवं व्यापारिक शहर धामनोद नगर की दुर्दशा इस कदर हो जाएगी यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। आज धामनोद नगर के यह आलम है कि स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाली खुद नगर पंचायत सीएमओ माया मंडलोई एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश शर्मा की वजह से, शहर में पुराना शासकीय अस्पताल, वर्तमान टप्पा कार्यालय के नजदीक पिछले 3 दिनों से कचरे का ढेर लगा हुआ है जो दुर्गंध बदबू मार रहा है, जहां एक और मेन रोड भी है। वहीं पर आसपास आजकल सरकारी कार्यालय, ऑफिस भी संचालित हो गए हैं । जहां कचरे का ढेर होने से निकलने वाले राहगीर और आसपास के लोग काफी परेशान हो रहे हैं।
देखा जाए तो नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस पंचायत में दोनों जिम्मेदार अधिकारी पंचायत मैं बैठे हैं लेकिन इनका कोई भी ध्यान नगर वासियो की मूल सुविधा, सफाई की और नहीं है। धामनोद नगर में एक भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां पर गंदगी न पसरी हो। वही मेन रोड पर कचरे का ढेर इस कदर लगा हुआ है की, राहगीरों, स्कूली बच्चों का पैदल निकलना यहां से दूभर हो रहा है। ऐसा ही नजारा महेश्वर चौराहे के नजदीक टैंपू स्टेशन के पास मेन रोड पर देखने को मिला जहां बड़ी मात्रा में कचरा फैला हुआ है। परंतु कुंभकरण की नींद सोई नगर पंचायत सीएमओ माया मंडलोई एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश शर्मा को शायद इससे कोई लेना-देना नहीं है। सुर्खियों में रहे धामनोद नगर पंचायत की वजह से इन दिनों जो गंदगी और बदबू यहां फैल रही है उससे बड़ी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । हालत यह है कि नगर पंचायत कचरा कूड़ा उठाने में देरी कर रहा है जिससे नगर के चारों और कूड़े के अंबार लग गए।