![]() |
वर्ल्ड विजन से अनिल थॉमस द्वारा स्वच्छता के विषय में उपस्थित हितग्राहियों को जागृत किया गया| world vigan se anil thomas dwara hitgrahiyo ko jagrat kiya gaya |
भोपाल - बाढ़ राहत खाद्य सामग्री वितरण के पश्चात 175 परिवारों को गैर खाद्य सामग्री का वितरण वर्ल्ड विजन इंडिया भोपाल द्वारा आज लाहरपुर बस्ती बागमुगलिया भोपाल मे किया गया जिसमें सर्वप्रथम वर्ल्ड विजन से अनिल थॉमस द्वारा स्वच्छता के विषय में उपस्थित हितग्राहियों को जागृत किया गया एवं किसी भी प्रकार के आपदा प्रबंधन हेतु क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं उस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, खाद्य सामग्री किट मे एक प्लास्टिक की 16 लीटर बाल्टी ढक्कन के साथ, एक प्लास्टिक की 4x6 चटाई, तीन नहाने का का साबुन, 2 लीटर फिनाइल, दो बड़े पैकेट सेनेटरी पैड एवं एक बोतल डिटॉल लिक्विड सम्मिलित है, इस वितरण के दौरान स्वयंसेवक साधना वर्मा सीमा जी पुष्पा जी मीरा जी निशा जी सुनीता जी संजय जी एवं बड़ी संख्या में जनसमूह की उपस्थिति अंत में सभी जन समूह ने खुशी जाहिर की साथ ही श्री अनिल नेवले द्वारा सभी उपस्थित समूह का आभार व्यक्त किया !
0 Comments