*विधायक विरसिंह भूरिया ने बागी प्रत्याशी को कांग्रेस से निष्कासित करने की अनुशंसा की*
![]() |
विधायक विरसिंह भूरिया ने बागी प्रत्याशी को कांग्रेस से निष्कासित करने की अनुशंसा की | vidhayak veersingh bhuriya |
थांदला - थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने थांदला नगर परिषद के चुनाव में पार्षद पद चुनाव के लिए वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रही बागी उम्मीदवार श्रीमती रीना विकास रावत व विकास रावत को कांग्रेश से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता झाबुआ को एक पत्र लिखकर अनुशंसा की है।
Tags
jhabua