पीथमपुर सेक्टर वन थाना पर शांति समिति की बैठक संपन्न
![]() |
पीथमपुर सेक्टर 1 थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 25 सितंबर रविवार को शाम 6:00 बजे आयोजन किया गया। बैठक पीथमपुर पुलिस नगर अधीक्षक तरुण रेनद्र सिंह बघेल ने समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा दुर्गा माता जहां भी पंडाल हैं दो व्यक्ति रात में अवश्य रहे। जहां भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्यों को परिचय पत्र बना कर दें ।
कार्यक्रम में कोई भी असामाजिक तत्व आता तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर दें। गरवा कार्यक्रम में डीजे इतनी ध्वनि में बजाएं जिससे कि पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत ना हो ।कार्यक्रम के पश्चात फालतू में डीजे ना बजाएं ।कार्यक्रम के समापन के पश्चात पंडाल में ताश पत्ते आदि न खेलें रात में पुलिस गश्त करती रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीथमपुर थाना निरीक्षक लोकेंद्र सिंह भदौरिया उपनिरीक्षक मनोहर सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक बालकिशन मिश्रा यशवंत योगी पवन भदौरिया सूरज तिवारी आदि पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रदीप द्विवेदी पार्षद लालू शर्मा कालू सिंग मारू नानू थोराट संतोष विश्वकर्मा सदर मुन्ना बारसी सहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments