सुरमन्या पंचायत ने पौधा रोपण कर मोदी जी का जन्मदिन मनाया| surmanya panchayt ne podharopan kar modi ji ka janmdin manaya |
देवास (स्वाति विश्वकर्मा) – जिले की जनपद कन्नोद की ग्राम पंचायत सुरमन्या के सरपंच महेश नायक ने आजतक 24 न्यूज़ से चर्चा में बताया की आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है| इस अवसर पर पंचायत के सचिव मुबारिक खान और उप सरपंच चरत पटेल साथी ग्रामवासी ने मिलकर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सभी वृद्ध विद्या पेंशन के और भी आवास वगैरह के काम किया गया सेवा पकवाड़ा रूप में मनाया गया |
Tags
Dewas