डूब रहे गावों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने दौरा किया| dub rahe gaav ka jila panchayat adhyaksh ne doura kiya


डूब रहे गांव का जिला पंचायत अध्यक्ष ने दौरा किया| dub rahe gaav ka jila panchayat adhyaksh ne doura kiya 


 बेल बाबा डेम से डूब रहे रेहड़दा खोजाकुआ गावो का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण। 




धार- जिले कि तहसील गंधवानी विकासखंड के ग्राम खोजाकुंवा रेहरदा के कुछ मोहल्ले बेल बाबा डैम के बैक वाटर के पानी से डूबने लगे हे पूर्व में डैम बनने के लिए सर्वे हुआ था उसमें इन गांवों के ऊपरी मोहल्ले इसमें शामिल नहीं थे लेकिन पानी बढ़ने के साथ यह गांव भी डूबने की ओर है यहां पर प्रशासन के द्वारा अस्थाई टीन सेड बनाए गए जिसमें कई प्रकार की कमियां है जिसको लेकर निरीक्षण के दौरान सरदार सिंह मेडा ने नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा में इन्हें सुधारने का काम करे तथा मुआवजे की राशि भी पात्र लोगों को तत्काल दी जाए बैंक संबंधी त्रुटि है तो उसे भी हल की जाए। ग्रामीणों ने कहा कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक नहीं आया। निरीक्षण के दौरान सरदार सिंह मेडा को ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक भी हमारी सूद लेने नहीं आए है आप आए हो इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें हमारी जमीन और मकान का मुआवाजा और रहने के लिए पुनर्वास स्थल पर जगह देवें ताकि हम लोग यहां पर रह सके फिलहाल हमारी जमीन भी डूब गई है और मकान भी डूबने की ओर है हमें अब कोई आसरा नहीं है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने बेल बाबा डैम के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की और जानकारी ली इस दौरान उनके साथ जिला उपाध्यक्ष विकास मेहरवाल तहसीलदार राजेश कोचले सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा|

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News