शिशु के जन्म का प्रमाण पत्र प्रसूता के डिस्चार्ज होने के पहले प्रदान किया जाएगा
![]() |
शिशु के जन्म का प्रमाण पत्र प्रसूता के डिस्चार्ज होने के पहले प्रदान किया जाएगा shishu ke janm ka praman patra |
रतलाम.. कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया था कि बच्चों के जन्म के प्रमाण पत्र प्रसूता महिला के डिस्चार्ज होते समय ही प्रदान कर दिया जाए। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु का पंजीयन करने वाले कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान डॉ. ननावरे ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती माताओं को उनके शिशु के जन्म का प्रमाण पत्र प्रसव के समय ही उपलब्ध करा दिया जाए। जन्म प्रमाण पत्र में शिशु का नाम लिखना आवश्यक नहीं है। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा की गई। रिपोर्टिंग में प्रसव संस्था में होने वाले शिशुओं के जन्म का शत-प्रतिशत पंजीयन किए जाने की स्थिति पाई गई है।
0 Comments