शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ गरिमामय आयोजन | Shikshak diblvas ki purv sandhya pr hua garumamay ayojan

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ गरिमामय आयोजन

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ गरिमामय आयोजन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शिक्षक सम्मान एवम भूतपूर्व छात्रों के मिलन समारोह में 30 - 40 सालों से बिछड़े शिक्षक और मित्रों का अद्भुत मिलन

सागौर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  अध्यापन करवाने वाले 80 और 90 के दशक में विद्यालय में पदस्थ रहें तत्कालीन गुरूओं के सम्मान हेतु 30 से 40 साल पूर्व साथ में अध्ययनरत छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल 20 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाए अपने पढ़ाए लगभग 150 से अधिक पूर्व छात्रों को एक साथ देखकर अभिभूत हो गए और उन्हें यह जानकर की उनके पढ़ाए कई छात्र उच्च शासकीय पदों पर कार्यरत होकर जिला और संभाग स्तर के उच्च अधिकारी हैं तो कोई जेल विभाग में जेल अधीक्षक बनकर जिले की ही जेल में पदस्थ हैं तो कोई पुलिस विभाग में दो दो स्टार लगाकर थानेदार बन चुका हैं कई बड़े उद्योगपति और कई अच्छे व्यवसाई तो कुछ राजनीति में जिलास्तर के नेता पद को सुशोभित कर रहे हैं ।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ गरिमामय आयोजन

समारोह में अल्प समय की सूचना के बाद उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके तत्कालीन प्राचार्य सुरेश मंडलोई , ए डब्ल्यू खान ,श्री रावल सर ,श्री चावड़ा सर , शी मुरमकर सर ,श्री कादंबरी सर ,श्री खत्री सर ,श्री भेरू सोलंकी सर ,श्री धाकड़ सर,श्री ठाकुर सर, श्री मुकाती सर ,श्री व्यास सर श्री अवधेश यादव सर ,श्री पाटिल सर ,श्री पाटीदार सर के अलावा श्रीमती पूर्णिमा चौरे ,श्रीमती वर्षा करंदीकर ,श्रीमती पाटिल ,श्रीमती मुकाती ,श्रीमती नवलखा सहित अनेक सेवा निवृत शिक्षक समारोह में शामिल हुवे और उन्हें जितना सम्मान शाल श्रीफल देने पर नहीं मिला उससे अधिक सम्मान और दिल को छू लेने वाले एक साथ 150 से अधिक वे छात्र जो उनकी उच्च शिक्षा और आशीर्वाद से उच्च पदों पर आसीन होने और उन्हें चरण स्पर्श कर रहा था जब वे अपना सम्मान करते हुवे जब पूर्व छात्रों को देख रहे थे तो उनका दिलखुश ही नही हो रहा था बल्कि कई शिक्षकों की आंखों में खुशी के आसू देखें जा रहे थे ।

कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों ने अपने सभी तत्कालीन गुरुओं को ढोल और स्काउट बैंड से मंच तक ले जाया गया जहां पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथि शिक्षकों ने की । कार्यक्रम में सागौर विद्यालय को प्रदेश में सबसे अच्छा स्कूल बनाने वाले तत्कालीन प्राचार्य इंद्रजीत अवल जिनका निधन हाल ही में एक माह पूर्व इंदौर में हो चुका सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र रहे इंदौर के प्रसिद्ध कवि डॉक्टर श्याम सुंदर पलोड़ ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निलेश भारती ,भाजपा के जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ ,संघ नेता और एडवोकेट राजेश चौधरी ,जेल अधीक्षक राजाराम डांगी ,कृषि विभाग के संभागीय अधिकारी चम्पा लाल केवड़ा ,मनोहर सिंह चौहान ,शंकर ठाकुर ,पूर्व छात्रा जागृति पाटिल ,ममता सोलंकी ,ममता जोशी आदि ने संबोधित कर अपने शैक्षणिक जीवन के विचित्र चित्रों का वर्णन करते हुवे गुरुओं की महिमा को प्रदर्शित किया ।वही गुरुओं में श्री सुरेश मंडलोई ,श्री अवधेश यादव ,श्री एनके व्यास ,श्री एन डी पाटीदार ,श्री धाकड़  ,श्रीमती पूर्णिमा चौरे आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर पूर्व शिक्षिका पूर्णिमा चौरे और वर्षा करंदीकर ने इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत की प्रस्तुति भी दी ।

गौरतलब हैं की इस कार्यक्रम में 30 साल पूर्व अध्ययनरत रही छात्राऐ अपनी ससुराल जो लगभग 150 से 200 किलोमीटर दूर से विशेष रूप से शामिल होने आई थी इनमें प्रमुख रूप से अनिता डेविड ,सीमा छपरवाल,जागृति पाटिल ,मधु शर्मा ,शीतल पाटिल सहित लगभग 20 पूर्व छात्रा भी शामिल हुई ।

कार्यक्रम के सूत्रधार आनंद महाजन ,सुधीर भाटिया ,विनोद पाटीदार ,राजेश सोलंकी , डॉक्टर पंकज महाजन ,देवेंद्र कुशवाह आदि मित्रों की बदौलत वर्षों से बिछड़े मित्र एक साथ उपस्थित हो सके ।कार्यक्रम का संचालन सुधीर भाटिया ने एवम आभार राजेश सोलंकी ने व्यक्त किया ।

समापन पर सहभोज के बाद वर्षों पूर्व अध्ययन वाली शाला के पुराने भवन में पहुंचे और अपनी यादों को याद किया ।वहां पर फोटो सेशन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News