सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान
सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया सफाई अभियान | sewa parkhada ke tahat chalaya safai abhiyaan |
पीथमपुर 21 सितंबर बुधवार को नगर पालिका परिषद पीथमपुर द्वारा सफाई अभियान चलाया गया
सफाई अभियान में पीथमपुर नगरपालिका के पार्षद भारत रघुवंशी, पार्षद राजमल चौधरी, एस.आई. प्रेम चौहान, दरोगा संजय खत्री, अनवर हुसैन, मेट अलाउद्दीन टीम डिवाइन आनंद डावर, रितेश कछवाया, गोकुल सिसौदिया, कैलाश सैन एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत बगदून तालाब के किनारे व आसपास क्षेत्र में सफाई की गई। जानकारी राम कुमार मिश्रा ने दी।
पीथमपुर प्रदीप द्विवेदी
Tags
Dhar