कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फिर शुरु हुई सामूहिक जनसुनवाई
![]() |
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फिर शुरु हुई सामूहिक जनसुनवाई | collectoret sabhakaksha me fir shuru hui samuhik jansunvai |
बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदक जनसुनवाई में
दमोह। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को सामूहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसमें जिले भर से आवेदक अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे हैं और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं इस मंगलवार से जनसुनवाई करीब 2 साल की लंबे इंतजार के बाद कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुरू हुई जिससे आवेदकों को भी काफी राहत मिली है। क्योंकि जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी कलेक्टर के सामने मौजूद रहते हैं हालाकि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस पहली जनसुनवाई में कई अधिकारी अभी भी नदारत रहे और खाली कुर्सियां इस बात का प्रमाण दे रही थी कि अधिकारी अभी भी जनसुनवाई को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं लेकिन कुछ भी कहे आवेदकों को इस बात का भरोसा जरूर है कि उनके आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारी जरूर गौर करेंगे और उनकी समस्या का निराकरण करेंगे इस दौरान एक विकलांग युवक भी वैसाखी के सहारे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष के अंदर पहुंचा और अपनी समस्या से डिप्टी कलेक्टर नाथूराम गोड को अवगत कराया एडीएम के द्वारा ही आज की जनसुनवाई सुनी जा रही है जिसके बाद कलेक्टर भी आवेदकों की समस्या सुनने पहुंचेंगे।
0 Comments