कभी देखा है ऐसा सरपंच,खुद के आभूषण गिरवी रख किया ये काम। Sarpanch ne khud ke aabhushan girvi rakhe

कभी देखा है ऐसा सरपंच,खुद के आभूषण गिरवी रख किया ये काम। Sarpanch ne khud ke aabhushan girvi rakhe 



स्वयं के आभूषण गिरवी रख पंचायत में लगाए 80 हजार के सीसीटीवी कैमरे, ताकि घटनाएं हो सके कैमरों मे कैद


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सीसीटीवी कैमरे लगवा कर अब झिरी पंचायत बनी हाइटेक




बुरहानपुर (नवीन आड़े)। ग्राम पंचायत झिरी की महिला सरपंच श्रीमती आशा विकास केथवास, ने पंचायत का कार्यभार संभालने के बाद आभूषण गिरवी रख ग्राम पंचायत झिरी में 80 हजार मूल्य के सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि कोई भी घटना, दुर्घटना चोरी, छेड़खानी व अपहरण जैसी घटनाएं केमरों मे कैद हो सके और जो आरोपी हो उसे पकड़वाने में असानी हो। सरपंच ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामवासियों की सुरक्षा व चुनावी मुद्दा भी था जिसके चलते हमने हाइवे किनारे और पंचायत मे 80 हजार के HD क्वॉलिटी और नाइट विजन वाले कुल 4 कैमरे लगवाये, उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व झिरी से एक बच्चे के साथ अपहरण जैसी घटना घटित हो चुकी हैं, हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से आरोपी को 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने धर दबोचा, और इंदौर इच्छापुर रोड किलर हाइवे बन चुका है जिसकी दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया। बता दे कि जब सरपंच ने पंचायत का कार्यभार (चार्ज) संभाला तब आचार संहिता के चलते लेन-देन बंद होने एवं नए सरपंच की डीएससी तैयार नहीं होने के कारण रुपये मिलने में विलंब होने वाला था, और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी तत्काल लगाना जरूरी था, अतः शासकीय सहायता का इंतजार हम नहीं कर पाए और अपने आभूषण गिरवी रख स्वयं के खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगाए। उनके इस निर्णय को सरपंच पति श्री विकास केथवास ने भी स्वीकारा और ग्रामीणों की सुरक्षा व पंचायत को हाइटेक बनाने व घटनाओ पर पैनी नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया जिसकी जिले मे खूब चर्चा हो रही हैं। हालांकि कि जो रुपये सरपंच के सीसीटीवी कैमरे लगाने मे खर्च हुए वह पंचायत मद से उन्हें वापस मिल जायेंगे लेकिन जिले में पहली महिला सरपंच की पहल है जिन्होंने पंचायत में दुर्घटना, छेड़खानी, चोरी, व अपहरण जैसी घटनाओ पर ध्यान रखने और पंचायत को हाइटेक बनाने स्वयं के आभूषण गिरवी रख दिए। जब उनसे सवाल किया गया कि आपने सर्वप्रथम सीसीटीवी कैमरे ही लगाने का ही निर्णय क्यु लिया तो उन्होंने कहा कि हम 24 घंटे किसी पर भी नजर नहीं रख सकते लेकिन सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे और साल के 365 दिन हर एक घटना को कैद करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post