16 सितम्बर शुक्रवार को इंडोरमा चौराहे से बगदून थाने तक महिला कांग्रेस का पैदल मार्च
![]() |
16 सितम्बर शुक्रवार को इंडोरमा चौराहे से बगदून थाने तक महिला कांग्रेस का पैदल | 16 September shukravar ko indorama chourahe |
(महंगाई , बेरोजगारी, जीएसटी आदि समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन)
पीथमपुर महंगाई बेरोजगारी किसानों की फसलों का उचित दाम, तथा सोयाबीन फसल में पीला मोजेक वायरस किसानों की खराब फसल का मुआवजा देने ,एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ 16 सितंबर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जावेगा ।अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशअनुसार जिला कांग्रेस महिला कमेटी कीअध्यक्ष विजेता त्रिवेदी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीमती प्रभा गौतम के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल डीजल एलपीजी से लेकर तुवर दाल कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्रीपैकेज्ड अनाज आटा दही शहद लस्सी पनीर मट्ठा जैसी आवश्यक वस्तुओं पर बेतहाशा ढंग से जीएसटी लगने के कारण महंगाई बड़ी है ।साथ ही देश में बेरोजगारी में भी अप्रत्याशित रूप से बड़ी है। संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ रही है। इसके अलावा विवादास्पद जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम है। ससस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट कर दिया है ।बलिक लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। जब से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है ।कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति एवं रिकॉर्ड तोड़ महंगाई एवं बेरोजगार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस महिला कमेटी के द्वारा निर्णय लिया कि आसमान छूती महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ 16 सितम्बर शुक्रवार को 12:00 बजे प्रदर्शन किया जाएगा । श्रीमती त्रिवेदी ने बताया कि इंडोरामा चौराहे से पुलिस थाना सेक्टर 3 तक महंगाई बेरोजगारी तथा जीएसटी के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम पीरमपुर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा ।
श्रीमती त्रिवेदी एवं श्रीमती प्रभा गौतम ने समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है पार्षद एवं जिले स्तर के पदाधिकारी तथा सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल तथा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता युवक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी इस धरना प्रदर्शन में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
0 Comments