सफेद हाथी साबित हो रही सिंगाजी परियोजना | Safed hathi sabit ho rhi singaji pariyojna

सफेद हाथी साबित हो रही सिंगाजी परियोजना

संत सिंगाजी पावर परियोजना कभी मापदंड पर खरी नही उतर सकी  

द्वितीय चरण 1320 मेगावाट मे गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब  1लाख 6 हजार मीट्रिक टन कोयला ज्यादा खपत हुआ ओर बिजली निर्माण कम

सफेद हाथी साबित हो रही सिंगाजी परियोजना

बीड (सतीश ग़म्बरे) - संत सिंगाजी सुपर क्रिटिकल पावर परियोजना विद्युत उत्पादन मे कभी भी विधूत नियामक आयोग  द्वारा तय कीये गए मापदंड पर बिजली उत्पादन नही कर सकी अपनी क्षमता का 85% प्रतिशत उत्पादन तो दूर की कौड़ी  साबित होता है  साल दर साल परियोजना उत्पादन के क्षेत्र मे भरपूर संसाधन होने के बाद भी पिछड़ती ही जा रही है जिसका प्रमुख कारण स्थानीय प्रबंधन का अकुशल होना है ओर इकाइयों का नही चल पाना है तथा  कोयले का निश्चित पैमाने से ज्यादा खपत होना प्रमुख कारण है परियोजना की क्षमता 2520 मेगावाट है लेकिन यहा इकाइयों को  वर्षो से  अंडर लोड पर ही चलाया जा रहा है यहा संघठित भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण इकाइयों को पूरी क्षमता से चलाने पर इकाइयां दम तोड़ देती है यहा स्थापित की गई चारो इकाइयां कभी भी लगातार 72 घंटे अपनी पूरी क्षमता से कभी नही चल सकी  अपने आकाओं को खुश करने के लिऐ परियोजना को लगातार चलाने का कागजी  रिकार्ड तो बनाया लेकिन वो  सिर्फ सरकार को भ्रमित करने तक ही सीमित है रिकार्ड बनाने मे भी  अधिक कोयला एवं ऑइल खपत किय गया 

वित्तीय वर्ष 2020-21एवं 2021-22 मे परियोजना की चारो इकाइयों ने करीब  94 अरब 86 करोड़ 36 लाख नौ हजार 960 रुपये की बिजली का क्षमता  से कम निर्माण किया जिससे कंपनी को ये उत्पादन हानि उठानी पड़ी  अगर नियामक आयोग के मापदंड पर अपनी पूरी क्षमता का 85 प्रतिशत भी उत्पादन होता तो सरकार को  अरबो रुपये का  मुनाफा होता 


गत दो वषो के हिसाब मे परियोजना को चपत 


प्रथम चरण मे 1200 मेगावाट की इकाई नंबर एक एवं इकाई नंबर दो इन दोनो इकाइयो  ने  वर्ष 2021 मे मात्र  5 अरब 7 करोड़ 50 लाख 9 हजार यूनिट बिजली का निर्माण किया जबकि उन्हे अपनी पूरी क्षमता का 85 प्रतिशत करीब 

8 अरब 81 करोड़ 28 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन पूरे साल मे करना था इस वर्ष करीब 3 अरब 6 करोड़ 1लाख 9 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन  कम हुआ 


वर्ष 2022 मे प्रथम चरण का उत्पादन ओर घटकर 4 अरब 71 करोड़ 50 लाख 8 हजार यूनिट बिजली तक  हो सका यहा लक्ष्य  से पीछडकर परियोजना को करीब 4 अरब 9 करोड़ 77 लाख 1 हजार छः सौ यूनिट बिजली का कम  उत्पादन हुआ 

 

जिसमे परियोजना के प्रथम चरण की दोनो इकाइयों से  करीब 28 अरब 6 करोड़ 46 लाख दो हजार चार सौ रुपये की उत्पादन हानि उठाना पड़ी वही 


द्वितीय चरण की नव निर्मित 1320 मेगावाट की इकाई नंबर दो एवं इकाई नंबर तीन इन  दोनो इकाई  का हाल ओर दयनीय है यहा पर 

वर्ष 2021 मे दोनो इकाइयों ने पूरे साल मे मात्र 85 करोड़ 28 लाख 62 हजार यूनिट बिजली का ही  उत्पादन किया जबकि इन्हे अपनी पूरी क्षमता का 85  प्रतिशत 

याने 10 अरब 90 करोड़ यूनिट का निर्माण कराना था लेकिन ये अपने लक्ष्य से करीब 10 अरब 47 करोड़ 13 लाख 8 हजार यूनिट बिजली निर्माण करने  मे पिछड़ गए 


वर्ष 2021-22 मे इन दोनो इकाई नंबर तीन एवं इकाई नंबर चार ने 4 अरब 10 करोड़ 20 लाख 1 हजार छः सौ यूनिट का निर्माण किया गया  जो बहुत कम है इन्हे पूरे साल् मे करीब 10 अरब 90 करोड़ बिजली का उत्पादन कराना था 

यहा 6 अरब 82 करोड़ 97 लाख 3 हजार नौ सौ यूनिट बिजली का कम उत्पादन हुआ लेकिन फिर भी गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब 1 लाख 6 हजार मीट्रिक टन से अधिक कोयला खपत हुआ जो परियोजना के संचालन एवं संधारण पर सवाल खड़े करता  है

द्वितीय चरण की दोनो इकाइयों से सरकार सहित परियोजना को करीब 66 अरब 21 करोड़ 7 लाख 41 हजार रुपये की उत्पादन हानि उठानी  पड़ी है इस प्रकार देखा जाए तो परियोजना की चारो इकाइयों से  इन दो वर्षो मे करीब 94 अरब 86 करोड़ से रुपये का नुकसान उत्पादन हानि के रूप मे चुकाना पड़ी 

एवं इसके साथ ही परियोजना को अरबो रुपए की फिक्स चार्ज की मिलने वाली राशि से भी हाथ धोना पड़ा जो उत्पादन नही होने पर काट ली जाती है 


ऊर्जा सचिव की सभी पावर प्लांट प्रमुख से मुलाकात 


प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे मध्य प्रदेश पावर जनरेटटिंग कंपनी के  मुख्यालय जबलपुर मे प्रदेश के सभी पावर परियोजनाओ के प्रमुख व कंपनी के एम डी से परियोजनाओ के प्रदेश मे गिरते हुए बिजली उत्पादन बंद पड़ी इकाइयों की जानकारी एवं  परफार्ममेंस पर चर्चा करेगे ॥ 


कोयला ज्यादा कम लगाना कोयले की क्वालिटी पर निर्भर करता है इस वर्ष लक्ष्य को पार करने के पूरे प्रयास है 


आर पी पांडे 

प्रवक्ता सिंगाजी परियोजना

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News