अपने बेटे की तरह अधिकार जताते हुए बुजुर्ग महिला ने पूर्व विधायक से मांगे इलाज के लिए रुपए
पथरिया के पूर्व विधायक ने भी अपने मन का भाव दिखाते हुए महिला की बात सुनी, सोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दमोह (अरविंद जैन) - जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो हर समय लोगों की मदद के लिए खड़ा रहे। साथ ही लोग भी उसे अपने घर का पारिवारिक सदस्य समझें और हर अच्छे बुरे समय में उसे व उसके कामों को याद जरूर करें।
इसी तरह का एक वाक्या पथरिया विधानसभा के चिरौला गांव में उस समय देखने मिला। जब एक बुजुर्ग महिला ने पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल से अपने बेटे की तरह बातचीत की। बुजुर्ग महिला भूल गई थी कि वह एक पूर्व विधायक से बात कर रही है बल्कि वह तो जिस तरह से अपने बच्चों से बात करती है उसी तरह विधायक से इलाज के लिए पैसे मांगे और अपनी दुख भरी दास्तान भी सुनाई। साथ ही पीएम आवास की योजना का लाभ दिलाने के लिए भी कहा। जब विधायक ने हंसते हुए कहा कि तुम्हारी उम्र तो 80 साल हो गई है अब क्या करना है। तब महिला ने अपना दुख जताते हुए बताया कि क्यों आखिर क्यों नहीं कुछ करना क्योंकि बड़ा बेटा तो उसे मारता है छोटे बेटे के पास ही वह रहती है। इसके बाद काफी देर तक पूर्व विधायक लखन पटेल महिला के पास रुके उसकी मंशा अनुसार उसे कुछ पैसे दिए और वहां से चले गए इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी यह बात लिखी। यह वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह लिखी अपने मन की बात
पूर्व विधायक लखन पटेल ने लिखा की
पथरिया विधानसभा के ग्राम चिरोला के दौरे पर था, गांव में मेरी मुलाकात एक बुजुर्ग अम्मा से हुई। उनसे मेरा आत्मीय संवाद, जिस अपनत्व और अधिकारपूर्ण ढंग से अम्मा ने बात की मन प्रफुल्लित हो गया और लगा कि मेरी मेहनत सफल हो रही है। यही प्रेम और स्नेह बना रहे। विधानसभा के हर व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और आगे भी करता रहूंगा ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments