पंचायत सचिव ने सरपंच एवं उपसरपंच के साथ की थी पंचायत में दारु पार्टी, सचिव निलंबित| sachiv ne sarpanch ke sath ki daru parti sachiv nilambit




रायपुर - छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ  द्वारा ग्राम पंचायत केवाली के पंचायत सचिव श्री भागीरथी लहरे को ग्राम पंचायत केवाली मे उपसरपंच एवं पचों के साथ शराबखोरी करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


निलंबन अवधि में भागीधी लहरे का मुख्यालय जनपद पंचायत जिल्हा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। शाम पंचायत के वांछी एवं भोजपुरी का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सम्बलपुरी के सचिव जगदीश सोनी को सौपा गया है।

Post a Comment

0 Comments