राज्य स्तरीय ओपन अंतरविध्यालीन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन | Rajya stariy open antarvidhyalin shatranj pratiyogita ka safal ayojan

राज्य स्तरीय ओपन अंतरविध्यालीन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

राज्य स्तरीय ओपन अंतरविध्यालीन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

धार - राज्य स्तरीय ओपन अंतरविध्यालीन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन जिला कलेक्टर श्रीमान डा. पंकज जैन के आतिथ्य में दिनांक 6 सितंबर को जेतपुरा,धार में स्थित गौतम इंटरनेशनल अकादमी में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ शुभारंभ समारोह में ला पिनाकिंस अकादमी के डायरेक्टर एवम लाइफ कोच श्री पिनाकिन बारोट आदि उपस्थित थे। 

राज्य स्तरीय ओपन अंतरविध्यालीन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

प्रतियोगिता का समापन जिला कलेक्टर श्रीमान dr पंकज जैन  ,आई जी एम कॉलेज के जोईअंट सेकरेटरी डा. जमील शेख (  रेडियोलाजिसट एवं समाजसेवी), सेंट जॉर्ज स्कूल की प्राचार्या श्रीमती लिजामा जोसेफ, सक्षम फिटनेस फॉरेवर के डायरेक्टर श्री धीरेन्द्र जायसवाल, गौतम स्कूल के प्राचार्य श्री वीके सिंह, मार्शल आर्ट कोच श्री राहुल बौरासी, गौतम स्कूल के स्पोर्ट्स हेड श्री राजीव डेविड के आतिथ्य में हुआ।

राज्य स्तरीय ओपन अंतरविध्यालीन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

प्रतियोगिता के पूर्ण आयोजन की कमान , आयोजन समिति के सचिव प्रबल कुशवाह, उप सचिव निर्मल चौहान ने संभाली।

प्रतियोगिता में अंडर 7 केटेगरी में इंदौर के कबीर गुप्ता प्रथम एवम गर्ल्स में दिव्यांशी तुरकिया प्रथम रही। अंडर 11 केटेगरी के विजेता cabridge स्कूल के विद्यार्थी एवम सत्व शतरंज अकादमी धार के विनायक यादव रहे वही गर्ल्स में शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर की छात्रा जीविका खंडेलवाल प्रथम रही। अंडर 15 केटेगरी में सेंट जॉर्ज स्कूल धार एवम सत्व शतरंज अकादमी धार के विद्यार्थी उत्कर्ष सोनी एवम गर्ल्स केटेगरी में इंदौर की अश्विका जैन प्रथम रही।

अंडर 19 केटेगरी में प्रथम स्थान पर गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के छात्र हर्षित डावर प्रथम रहे।

वहीं दुसरी और अंतरमहाविद्यालयिन प्रतियोगिता मे  डा. जमील शेख के आई जी एम होम्योपैथी कॉलेज के होनहार विद्यार्थीयो ने अपना हुनर दिखाते हुए आई जी एम  homoeopathic medical कॉलेज का परचम लहराया। जिसमें बायस एवं गर्ल्स की 2 अलग कैटेगरी के अन्तर्गत बेस्ट 4 विजेताओ को  ट्राफी एवं मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी ,मेडल ,सर्टिफिकेट, कैश प्राइज एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया 

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में स्टेट आर्बिटर श्री सौरभ सोनी, एवम भवानी प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक पूर्ण कराया।

कार्यक्रम का संचालन विरेंद्र ठाकुर ने किया। 

उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री तन्मय कुलश्रेष्ठ ने दी

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News