![]() |
प्राचार्य ने पंचायत को जनसुनवाई करने से रोका, किया पंचो का अपमान prachay ne panchayat ko jansunvai karne se roka |
देवास जिले की जनपद खातेगांव की पंचायत लकडानी के सरपंच प्रतिनिधि ने आजतक ट्वेंटी फोर न्यूज़ से चर्चा में बताया की कलेक्टर महोदय के निर्देशन में ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में जन सुनवाई आयोजित की जा रही थी उसे दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय उमेड़ा के प्राचार्य नन्दलाल काकरियावाल ने ये कह कर रोक दिया की ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है| इस प्रकार के कृत्य से पंचायत के जन प्रतिनिधि और ग्रामीण अपमानित हुए है इस बात की शिकायत पंचायत द्वारा कलेक्टर महोदय को की जाएगी |
0 Comments