प्राचार्य ने पंचायत को जनसुनवाई करने से रोका, किया पंचो का अपमान prachay ne panchayat ko jansunvai karne se roka


 प्राचार्य  ने  पंचायत को जनसुनवाई करने से रोका, किया पंचो का अपमान prachay ne panchayat ko jansunvai karne se roka




देवास जिले की जनपद खातेगांव की पंचायत लकडानी के सरपंच प्रतिनिधि ने आजतक ट्वेंटी फोर न्यूज़ से चर्चा में बताया की कलेक्टर महोदय के निर्देशन में ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में जन सुनवाई आयोजित की जा रही थी उसे दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय उमेड़ा के प्राचार्य  नन्दलाल काकरियावाल ने ये कह कर रोक दिया की ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है| इस प्रकार के कृत्य से पंचायत के जन प्रतिनिधि और ग्रामीण अपमानित हुए है इस बात की शिकायत पंचायत द्वारा कलेक्टर महोदय को की जाएगी |

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News