ग्राम सिरपुर में लंपी को लेकर जागरूपता बैठक एवं गाये, बछड़ो को टिके लगना शुरू* Gram sirpur me lampi ko lekar jagrukta baithak

 *ग्राम सिरपुर में लंपी को लेकर जागरूपता बैठक एवं गाये, बछड़ो को टिके लगना शुरू*

ग्रामसिरपुर में लंपी को लेकर जागरूपता बैठक एवं गाये, बछड़ो को टिके लगना शुरू* Gram sirpur me lampi ko lekar jagrukta baithak
 

*गोसेवक गुणवंत पाटिल ने पशुओं को लगाए टिके*



बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम सिरपुर के आस पास अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं में लंपी वायरस का असर देखने को मिल रहा है। ग्राम सिरपुर में पिछले दिनों कुछ पशुओं में यह वायरस मिला था। अब ग्राम खेरखेड़ा में भी पशुओं में इस वायरस के लक्षण देखे गए हैं। 



ग्राम सिरपुर में पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य एक बैठक ली गई जिसमे पशु मालिकों, किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया जहाँ डॉक्टर इंगले ने बताया कि लंपी वायरस प्राथमिक इलाज के बाद धीरे धीरे कवर किया जा सकता है साथ ही इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है डरने की जगह जागरूक होने का समय है और तत्काल सरकार द्वारा टिके भेजे गए है जिन्हें जल्द से जल्द लगाना सुनिश्चित किया जाए लगाए जा रहे हैं जिन पशुओं को अभी तक लंपी वायरस नही हुआ है उन्हें टिके जल्द से जल्द लगाए जाए। साथ ही गाय का दूध आप गर्म करके पी सकते है। घबराने की आवश्यकता नही है। आप सभी तत्काल सूचना दे। हम सेवा के लिए तत्पर है। साथ ही डॉक्टर इंगले ने कहा कि इस समय गोसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर ग्राम के गोसेवक ने कहा कि सिरपुर के आसपास जिसे भी मेरी जरूरत होगी मै वहाँ निस्वार्थ भाव से पहुचकर कार्य करूँगा। जागरूकता बैठक समाप्त होने के बाद सरकार द्वारा आए टीके पशुओं को लगाना शुरू किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि शालिक पाटिल , पुरषोत्तम पटेल बबलू पाटिल, अरुण पाटिल, कमलेश यादव , गोसेवक गुणवंत पाटिल सहित काफी मात्रा में किसान एवं पशु मालिक उपस्थित थे। पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस (lampi virus ) संक्रमण की रोकथाम के लिए पशुओं को गोट पॉक्स वैक्सीन (goat pox vaccine) लगाई जा रही है। प्रशासन द्वारा पशुओं का टीकाकरण (vaccination) करने के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन बुलाई गई है।

Post a Comment

0 Comments