ग्राम पंचायत चौबाराधीरा में पीएम मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर गरीबों को नि:शुल्क गैस वितरण किया। modi ji ke janmdin par ges vitrit ki


 ग्राम पंचायत चौबाराधीरा में पीएम मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर गरीबों को नि:शुल्क गैस वितरण किया। modi ji ke janmdin par ges vitrit ki



देवास - चौबाराधीरा।ग्राम पंचायत चौबाराधीरा पंचायत भवन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम पीएम मोदी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके तत्पश्चात देश में प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब वर्ग के लोग एवं मात्र शक्तियां वंचित रहे थे इस योजना से उन मात्र शक्तियों को  नि:शुल्क गैस योजना मैं पंचायत भवन में सरपंच भगवान सिंह चौहान एवं जनपद प्रतिनिधि दिलीप मालवीय तथा मैं इंडियन गैस वितरक चौबाराधीरा के के संचालक हुसैन अली बोहरा द्वारा गरीब वर्ग के लोगों एवं मातृ शक्तियों को नि:शुल्क गैस वितरण किया गया। इसके पश्चात शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबाराधीरा में पीएम मोदी जी का जन्म उपलक्ष में बीमार दु:खी मरीजों को फल फ्रूट वितरण किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post