पत्रकार अमजद पटेल बने अधिमान्य पत्रकार महासंघ के धार जिला अध्यक्ष patrakar amjad patel bne

 पत्रकार अमजद पटेल बने अधिमान्य पत्रकार महासंघ के धार जिला अध्यक्ष

पत्रकार अमजद पटेल बने अधिमान्य पत्रकार महासंघ के धार जिला अध्यक्ष patrakar amjad patel bne


औद्योगिक नगरी पीथमपुर पीथमपुर समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मालवीय जी के निर्देशानुसार समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल जी चरेड की अनुशंसा एवं समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के इंदौर संभाग अध्यक्ष सद्दाम पटेल जी सभी की  अनुशंसा पर इंडियन टीवी न्यूज एवं दैनिक समय शानदार अखबार के जिला ब्यूरो चीफ और पीथमपुर के निवासी अमजद पटेल को धार जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है 



अमजद पटेल को धार से संबंधित एवं जिले के आस पास के सभी शहरों का कार्यभार सौंपा है अमजद पटेल ने बताया कि मैं अपने कर्तव्यो का पालन पूरी निष्ठा से करूंगा और में अपना काम पूरी ईमानदारी से करूंगा और आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा इस शुभ अवसर पर समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मालवीय जी और समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल जी चरेड एवं इंदौर जिले के संभाग अध्यक्ष सद्दाम पटेल जी और सभी पदाधिकारियों ने एवं शिव सुधिर अवस्थी औद्योगिक नगरी फैंस क्लब अध्यक्ष कैलाश सागर जी उपाध्यक्ष अशीस डाबी जी मीडिया प्रभारी कामिल मैहर जी सचिव सुनील ठाकरे जी सतनारायण राठौड़ ,अमित त्रिवेदी जी  विशाल कुमरावत जी केसी शर्मा जी राजेश शर्मा जी अनवर खान जी  दीपक उपाध्याय जी नंदू पथरिया जी प्यारे लाल मीणा जी अमित अतुलकर जी संजय सोनगरा जी  प्रीति मंडोड जी रफीक पटेल शमशेर पटेल इरफान पटेल मामू शाहरुख पटेल सलमान पटेल समीर पटेल जावेद पटेल जाफर पटेल कसमीन पटेल आशिफ पटेल नीलेश कोस्टी ने पत्रकार अमजद पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की पत्रकार अमजद पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments