किसानों की मांग सांसद प्रतिनिधि माफी मांगे। Kisano se sansad pratinidhi mafi mange

 

किसानों की मांग सांसद प्रतिनिधि माफी मांगे।




कृषि उपज मंडी में सांसद प्रतिनिधि और किसानों के बीच विवाद।


मंडी में डाक बंद होने के बाद किसानों ने दमोह सागर स्टेट हाईवे मार्ग  पर लगाया जाम।




दमोह जिला कृषि उपज मंडी में शुक्रवार दोपहर सांसद प्रतिनिधि व गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज और किसानों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद व्यापारियों ने डाक बंद कर दी तो वहीं गुस्साए किसानों ने दमोह सागर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि मंडी में बने टीन शेड में व्यापारियों का अनाज रखा हुआ है। किसानों को अपना अनाज रखने के लिए जगह नहीं मिलती है। कुछ किसानों ने जब  व्यापारियों से अपना अनाज हटाने के लिए कहा, तो  व्यापारियों से उनका विवाद हो गया। किसानों का  आरोप है कि गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज ने किसानों से अभद्रता की जिसके बाद किसान गुस्से में आ गए। चिरोला के किसान रविंद्र पटेल ने बताया कि वह सुबह से अपने अनाज की डाक कराने के लिए बैठे हैं। डाक का समय आया, तो व्यापारियों ने डाक बंद कर दी है और सांसद प्रतिनिधि के द्वारा यह डाक बंद कराई गई है। यहां उनकी मनमानी चल रही है। सड़क पर जाम लगाकर बैठे किसानों का कहना है कि तत्काल डाक चालू की जाए और बजाज किसानों से माफी मांगे, तभी वह अपना धरना समाप्त करेंगे। 


मंडी निरीक्षक संतोष पटेल किसानों के बीच पहुंचे और धरना समाप्त करने की मांग की, लेकिन किसान हटने तैयार नहीं हैं।

वहीं इस मामले में सांसद प्रतिनिधि व गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज का कहना है कि डाक के दौरान एक किसान ने उन्हें धक्का दिया, लेकिन वो कुछ नहीं बोले। फिर कई और व्यापारियों से धक्का-मुक्की की गई। इसलिए व्यापारियों ने डाक बंद कर दी है। जब तक प्रशासन यहां आकर उन्हें सुरक्षा नहीं देता वह भी डाक चालू नहीं करेंगे। फिलहाल डाक बंद है और किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। करीब 1 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद  भी प्रशासनिक अधिकारी  तक मौके पर नहीं पहुंचे और किसान धरने पर बैठे है। जिससे दमोह सागर हाईवे पर जाम लगा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News