कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम कमताड़ा और बेड़ियाकला का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी| collectore harda ne gram vasiyo ki samsya suni


कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम कमताड़ा और बेड़ियाकला का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी| collectore harda ne gram vasiyo ki samsya suni


हरदा 17 सितम्बर 2022/  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने हरदा विकासखंड के ग्राम कमताडा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोद, वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर बालिका वैष्णवी को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित किया गया, साथ ही सुधाबाई व केसरबाई को रियायती दर पर खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची प्रदान की गई। आंगनवाड़ी केंद्र में अतिथियों ने बच्चों को जन भागीदारी से गणवेश वितरित की।

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम कमताड़ा और बेड़ियाकला का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी| collectore harda ne gram vasiyo ki samsya suni



ग्राम बेड़िया कला के भ्रमण के दौरान भी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने शासकीय स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। इस दौरान वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे, जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा व एसडीएम श्री महेश बमन्हा भी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम कमताड़ा और बेड़ियाकला का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी| collectore harda ne gram vasiyo ki samsya suni



  कलेक्टर श्री गर्ग ने बेड़ियाकला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएचई के अधिकारियों को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीमती सविता पति श्री बालक दास को उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने श्रीमती योगिता पति श्री जयकुमार का क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश दिए ताकि उसे मातृ वंदना योजना का भुगतान प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री गर्ग ने श्री जितेंद्र आत्मज कैलाश विश्वकर्मा को उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री मनोज आत्मज ओमप्रकाश की पात्रता पर्ची बनाने तथा गोरेलाल आत्मज रामाधार को बकरी पालने के लिए पशुपालन क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम कमताड़ा और बेड़ियाकला का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी| collectore harda ne gram vasiyo ki samsya suni



*रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री गर्ग सहित 75 नागरिकों ने किया रक्तदान*

हरदा 17 सितम्बर 2022/  मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के अंर्तगत हरदा जिले में शनिवार को पोलिटेक्निक कालेज हरदा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया,  श्री विकास विरानी  जिला प्रभारी भाजपा, श्री अमर सिंह मीणा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  सांसद प्रतिनिधि श्री देवी सिंह सांखला एवं श्री राजू कमेडिया भी उपस्थित थे। 

     कलेक्टर श्री गर्ग ने शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण दान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सभी लोगो को करना चाहिए विशेष रूप से युवाओ को इसके लिए आगे आना चाहिए।

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच पी सिंह ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनो के सदस्यो, स्वयं सेवी संस्थओ एवं शासकीय संस्थाओ के बच्चो एवं नागरिको ने बढ चढकर हिस्सा लिया एवं 75 व्यक्तियों ने अपना रक्तदान किया।

    डॉ एच.पी.सिह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रक्तदान कि सुविधा के लिए आरोग्य सेतु एप एवं ई-रक्तदान पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वालो के लिए पंजीयन सुविधा उपलब्ध है। हमे अधिक से अधिक व्यक्तियो को आरोग्य सेतु एप एवं ई-रक्तदान पोर्टल पर जोडने हेतु प्रयास करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सिंह ने बताया कि 19 सितम्बर 2022 को प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र नौसर में, 21 सितम्बर 2022 को सामु.स्वा.केन्द्र टिमरनी में, 22 सितम्बर 2022 को प्राथ.स्वा.केन्द्र सोनतलाई में, 25 सितम्बर 2022 को सामु.स्वा.केन्द्र सिराली में, 27 सितम्बर 2022 को प्राथ. स्वा.केन्द्र मसनगांव में, 28 सितम्बर 2022 को सामु.स्वा.केन्द्र हंडिया में, 29 सितम्बर 2022 को प्राथ.स्वा.केन्द्र रहटगांव में एवं 1 अक्टूबर 2022 को सामु.स्वा.केन्द्र खिरकिया में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया जावेगा


*कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा मे पौधरोपण किया गया*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा मे शनिवार को  प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर इफको के सहयोग से वृक्षारोपण एवं सब्जियों के बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया के साथ जनपद सदस्य श्रीमती मोनिका मलहअरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा ग्रामीण महिलाओ को सब्जियों के किट वितरित किये गये, सभी ने केंद्र द्वारा किये जा रहे कृषक हित मे कार्य एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की।



*यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एम.डी. एवं सी.ई.ओ. सुश्री मणिमेखलै 19 को हरदा आएंगी*

*किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटाईज़ेशन संस्करण का लोकार्पण करेंगी*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एम.डी. एवं सी.ई.ओ. सुश्री ए मणिमेखलै सोमवार 19 सितम्बर को हरदा में किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटाईज़ेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। 

यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक भोपाल श्री सौरभ पहारिया ने बताया कि देश के किसानों को डिजिटाईज़ेशन की प्रक्रिया से जोड़ना भारतीय रिज़र्व बैंक की एक अनुपम पहल है, जिसे मूर्त रूप देने का कार्य यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया है। सरकारी क्षेत्र के बैंक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रथम बैंक है, जो यह सराहनीय कार्य कर रहा है और इसके लिए मध्य प्रदेश के हरदा जिले का चयन किया गया है। इस तकनीक के अंतर्गत बैंकों द्वारा किसानों को डिजिटाइज्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे पहले की तुलना में कम समय में ऋण वितरण का कार्य संपादित किया जा सकेगा और ग्राहकों को और बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हरदा श्री ऋषि गर्ग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक भोपाल अंचल श्री रूप लाल मीना, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्र प्रमुख भोपाल दक्षिण श्री देवेन्द्र चौबे सहित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के दौरान आयोजित ऋण शिविर में किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये जायेंगे। साथ ही  समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कॉर्पाेरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी के अंतर्गत भी विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।


*लम्पी रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ जिले में पशुओं में फैले लम्पी रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिये कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें हरदा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07577-225538 है। 

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने कंट्रोल रूम में 17 से 30 सितम्बर तक के लिये अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। उन्होने प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिये सहायक ग्रेड-3 श्री दिनेश प्रसाद गुुर्जर की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिये सहायक ग्रेड-3 श्री रवि कुमार परचैया तथा रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिये प्रगति सहायक श्री दीपक गीद की ड्यूटी लगाई है। इनके साथ सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भृत्य श्री अशोक कुमार कहार तथा शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिये एफ.टी.एस श्री मदनलाल मेहरा की ड्यूटी लगाई है। उन्होने निर्देशित किया है कर्मचारी लम्पी रोग की जानकारी प्राप्त होने पर विकासखण्ड नोडल अधिकारी बी.व्ही.ओ. तथा जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपसंचालक एवं सिविल सर्जन को जानकारी तत्काल उपलब्ध करायेंगे। 


*जेल में चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 49 बंदियों को दिया*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ जिला अस्पताल द्वारा शनिवार को जेल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, ईएनटी. डॉ राजेश सतीजा, नेत्र चिकित्सक डॉ. भरत यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सलोनी शर्मा, डॉ. श्रुति पाटिदार एवं डॉ. दीपक तिवारी, द्वारा पैरामेडिकल टीम के सहयोग से समस्त बंदियों की जॉच की गई एवं 49 बंदियों को उपचार दिया गया। इस दौरान बंदियों को जागरूकता हेतु रोगो के कारण, लक्षण एवं सावधानी बरतने की जानकारी दी गई। 



*मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर सम्पन्न*

*दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर व अन्य उपकरण वितरित किये*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र हरदा में स्वास्थ्य परीक्षण एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों को डॉक्टर की अनुशंसा उपरांत सहायक उपकरण प्रदाय किए। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री कमलेश सिंह ने बताया कि शिविर में 10 ट्राईसाईकिल, 5 श्रवण यंत्र, 1 व्हीलचेयर, 1 बैसाखी, वाकिंग स्टिक एवं अन्य सहायक उपकरण दिव्यांग हितग्राहियों को प्रदाय किए गए। शिविर में जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्री लीलाधर जी बांके, विधायक प्रतिनिधि श्री उदय सिंह चौहान, श्री पवन कुमार किरार, जिला समग्र संयोजक श्री अभिषेक साहू, श्री संकेत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र हरदा से सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. कपिल राव दावीरकर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट कंचना मकोड़े, सीनियर स्पीच थैरेपिस्ट श्री प्रेम नारायण जाट उपस्थित थे।



*पिछले 24 घंटों में जिले में 3.3 मि.मी. औसत वर्षा हुई*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ जिले में गत चौबीस घंटों में 3.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 3.8 मि.मी., टिमरनी में 6.2 मि.मी., खिरकिया में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1324 मि.मी., टिमरनी में 1591.8 मि.मी., खिरकिया में 1177.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 1364.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 17 सितम्बर तक 814.2 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।


*यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न*

हरदा 17 सितम्बर 2022/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी.गुप्ता के मार्गदर्शन में 12 से 17 सितम्बर तक ’’यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ मनाया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत हरदा जिले के लोगों को मोटरयान अधिनियम एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। वाहन मालिकों को बताया गया कि वे अपने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली का विधिवत पंजीयन एवं बीमा करवाने तथा वाहन चलाने की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरांत ही लोकमार्ग पर चलाये। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर के निर्देशन मे सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय हरदा से यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत् रैली निकाली गई। जिसमें पैरालीगल वालेंटिर्स, एन.एस.एस. तथा एन.सी.सी. के विद्यार्थीयों तथा पुलिसकर्मियों ने भाग लिया कार्यक्रम में अपना योगदान देने वाले पैरा लीगल वालंटियर एनसीसी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थीयों तथा पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। 

’’यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री के.के. वर्मा के निर्देशन में श्री एस.के. भदकारिया, श्री विनीत साकेत एवं श्रीमती प्रियंका सुमन साकेत, श्रीमती कीर्ति दुबे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा विभिन्न स्थानों पर मोबाईल कोर्ट लगाकर वाहन चालकों से उनकें ड्रायविंग लायसेंन्स, इंश्योरेंस, गाड़ी रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजों की जॉच कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों से लगभग 3 लाख रूपये राशि का जुर्माना वसूला गया, जिसमें यातायत प्रभारी सूबेदार सुश्री वर्षा गौर एवं यातायात पुलिस द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पदम चन्द्र गुप्ता ने बताया कि कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि ट्राली का भी अलग से रजिस्ट्रेशन एवं बीमा करना पड़ता है। लोगों को मोटरयान अधिनियम से संबंधित जानकारी इस अभियान के तहत दी गई है। उन्होने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त हुआ है किन्तु यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री राठौर ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। यातायात नियमों का  सख्ती से पालन करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स, होलीफैथ कालेज, शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा, स्वामी विवेकानन्द, हरदा डिग्री महाविद्यालय के एन.एस.एस. तथा एन.सी.सी. के विद्यार्थियों द्वारा आम जनता को प्रेरित किया गया। 

*(फोटो संलग्न)*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News