बागेश्वर धाम के महंत के दर्शन करने हैदराबाद से 1100 किमी का सफर पैदल तय कर दमोह पहुंचा शिष्य। Damoh pahuch shishay



 बागेश्वर धाम के महंत के दर्शन करने हैदराबाद से 1100 किमी का सफर पैदल  तय कर दमोह पहुंचा शिष्य।

ट्रांसपोर्ट व्यवसाई ने गुरु के दर्शनों के लिए शुरू की है यात्रा। 



दमोह।( अरविंद जैन ) -गुरु से

 बागेश्वर धाम के महंत के दर्शन करने हैदराबाद से 1100 किमी का सफर पैदल  तय कर दमोह पहुंचा शिष्य।

मिलने की इच्छा थी तो सोचा क्यों न पैदल ही गुरु दर्शनों के लिए चला जाए। रास्ते में जो भी परेशानी आएगी वह गुरु के आशीर्वाद से दूर हो जायेगी। यह कहना है उस शिष्य का जिसने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शनों के लिए  हैदराबाद से 1100 किमी की अपनी पैदल यात्रा शुरू की ओर गुरुवार को दमोह के मडियादो पहुंचा जहां ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया और रात्रि विश्राम का इंतजाम किया। अभी इस युवक को 100 किमी का सफर और तय करना है।


शिवपुरी जिले का रहने वाला है युवक


26 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर   शिवपुरी के निवासी है जो तेलांगना

 के हैदराबाद में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते है और वहीं से पैदल बागेश्वर

धाम जा रहे है। पुष्पेंद्र ने बताया कि  झांसी में रहने वाली उनकी  बहन ने

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लिंक भेजकर बताया था कि छतरपुर में बड़ा

जाग्रत स्थल है और गुरुजी की बड़ी महिमा है। उसके बाद यूट्यूब पर वीडियो

देखना शुरू किया । धीरे- धीरे लगन लगी और 13 अगस्त को सपने  में बागेश्वर के गड़ा धाम ओर

गुरुजी के दर्शन हुए तो शाम को पैदल हैदराबाद के म सिकंदराबाद से पैदल यात्रा शुरू कर दी।


32 दिन में तय किया 1100 किमी का सफर


पुष्पेंद्र ने बताया कि 13 अगस्त से पैदल सफर शुरू किया और 32 दिन सफर तय

कर दमोह जिले के  मडियादो पहुंचे। पुष्पेंद्र द्वारा हैदराबाद से नागपुर 650 किमी फिर

नागपुर से सिवनी, जबलपुर, कटंगी, बांदकपुर से हटा वाले मार्ग से यह दूरी तय

की गई। किसी दिन 10 किमी तो किसी  दिन 65 किमी तक का सफर तय किया। इस सफर के 

दौरान पैरों में दर्द हुआ, लेकिन हरि इच्छा दर्शन की थी इसलिए चलते रहे।

शुक्रवार सुबह मडियादो से बागेश्वर धाम के लिए निकल जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News