स्वयं सहायता समूह में जुड़ने से श्रीमती अर्चना के जीवन में आया बड़ा बदलाव | svy shayata samuh me jidne se

 खुशियों की दास्ताँ

स्वयं सहायता समूह में जुड़ने से श्रीमती अर्चना के जीवन में आया बड़ा बदलाव

एक सशक्त नारी का दे रही है उदाहरण

स्वयं सहायता समूह में जुड़ने से श्रीमती अर्चना के जीवन में आया बड़ा बदलाव | svy shayata samuh me jidne 

बुरहानपुर-जिले में मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर रही है और परिवार का आय का स्त्रोत बढ़ा रही है। ग्राम दापोरा निवासी श्रीमति अर्चना संदीप पाटील बताती है कि मैंने रेणुका माता स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जुड़कर बैंक सखी का प्रशिक्षण प्राप्त करके कॉमन सर्विस सेंटर प्रारंभ किया है। मेरे द्वारा सीएससी केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों का पंजीयन, आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत पथ विक्रेता योजना में पंजीयन सहित अन्य सेवाएँ दी जा रही है।



वे बताती है कि इसके अलावा मुझे बैंक के माध्यम से बीसी का कार्य, वृद्धा पेंशन, कल्याणी पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, जन-धन खाता, जीवन सुरक्षा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि योजना के तहत कार्य करने का अवसर मिला है। मुझे मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त हुआ है। जिसकी सहायता से मैं महिलाओं के कपडे़़ विक्रय तथा सिलाई कार्य भी कर रही हूँ। इससे मुझे प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। जिससे मेरे परिवार की आय में इजाफा हुआ है।  

समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। अब मैं बैंक सहित अन्य कार्य स्वयं कर पाती हँू। मैंने स्वयं की आमदनी से कार्य में समय की बचत के लिए स्कूटी भी खरीदी है। मेरे परिवार के रहन-सहन में काफी बदलाव आया है। इसके लिए मैं शासन-प्रशासन को धन्यवाद देती हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post