फूड पॉइजनिंग से आधा सैकड़ा स्कूली बच्चे हुए बीमार
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट जिले के कटंगी तहसील अंतर्गत सरकारी स्कूल सदा बोड़ी में मध्यान भोजन खाने के बाद आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे फूड पॉइसनिग के चलते बीमार हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के सम्बंध में एडीएम कटंगी कामिनी ठाकुर ने बताया कि उन्हें सदाबोडी सरकारी स्कूल के बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली थी । जिन्हें वाहन से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जांच के लिए स्कूल में बने मध्यान्ह भोजन का सेम्पल लेकर भेजा गया है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । वहीं बच्चों का इलाज कर रहे डॉ पंकज दुबे ने बताया कि बच्चों को पेट दर्द, गले में जलन और उल्टी की शिकायत थी । इनमें 28 बच्चों को भर्ती कराया गया है जबकि 29 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है । सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments