आयुष मंत्री श्री कावरे पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल हुए | Ayush mantri shri kavre panch sarpanch evam janpad sadasyo ke samman samaroh main shamil hue

आयुष मंत्री श्री कावरे पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल हुए

आयुष मंत्री श्री कावरे पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल हुए

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज 08 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड मुख्यालय परसवाड़ा में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे के मुख्य आतिथ्य में नवनिर्वाचित पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री कावरे ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया।

आयुष मंत्री श्री कावरे पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल हुए

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैंने ग्राम पंचायत पंच के रूप में अपना राजनीतिक सफर प्रारंभ किया था और आज मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हूं। मेरे राजनीतिक जीवन की बुनियाद पंचायत से ही मजबूत हुई है। आप सबको अपने अपने क्षेत्र एवं ग्रामों के विकास के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए। हमें शासन की योजनाओं एवं नियम कानून कायदों की जानकारी होना चाहिए और इसके बारे में आम जन को भी बताना आवश्यक है। हमें किसी भी काम से हार नहीं मानना है, बल्कि हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि हम आगे बढ़कर उस काम को कराएं। 

मंत्री श्री कावरे ने कहा कि पंचायत चुनाव-2022 में जितने भी जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं मैं उन सबको शुभकामनाएं देता हूं, आप सौभाग्यशाली हैं कि जनता ने अनेक लोगों की भीड़ में से आपको चुना है । अत: आप गंभीर बने अपनी जिम्मेदारी को निभायें। जनता ने आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसका जिम्मेदारी का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। किसी भी जनप्रतिनिधि को मेरी आवश्यकता होगी तो मैं सदैव उनके लिए उनके साथ मौजूद रहूंगा। सभी प्रतिनिधि इमानदारी से गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए काम करो।  मैं सदैव आपके साथ हूं और पूरा सहयोग करूंगा। आपके क्षेत्र का कोई भी काम रुका नहीं रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद परसवाड़ा के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कांति राहंगडाले, जनपद सदस्य श्री मोहबल सिंह, कपूरचंद वरकड़े(लिंगा),श्रेहरबती पंद्रे (घोडादही), सरिता वरकड़े (धनवार), मंजुलता मरकाम (सरेखा), सेवकली टेकाम (हर्राभाट), कमलबती इनवाती (खैरलांजी), राजेश्वरी आर्मो (खुरमुंडी),समिता भलावी (फतेहपुर),रंजनी धुर्वे (भिड़ी),गीता मार्सकोले (झिरिया), रीता उइके (डोंगरिया), सुमन सिंह उइके (अरंडिया), अनुसूइया मेरावी (चंदना), निर्मला वल्के (खालोंडी), प्रमिला उइके (चीनी), वीर सिंह सैयाम  (भागुल), तुलसिया मनोज उइके (कनई), धनेश्वरी धूमकेती (मजगाव), जयवंती मरकाम (गुडगांव), सरोज वाडिया (भिकेवाडा), धानेश्वर शुक्ला (सरेखा), भूपेंद्र ऐडे (पोगारझोड़ी), जगदीश सोनेकर (अरंडियां) एवं शैलेंद्र राहंगडाले (खैरलांजी) उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News