दमोह में बकरी को निगल गया विशालकाय अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा
दमोह में बकरी को निगल गया विशालकाय अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा | Damoh me bakri ko nigal gya vishalkay ajgar |
दमोह जिले के वन परिक्षेत्र सगोनी अंतर्गत ग्वारीघाट बीट के समीप कुम्हारी और
हिनोती गांव के बीच बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को
बकरी को निगलते हुए देखा। पहले तो ग्रामीण डरकर वहां से भागे, लेकिन अजगर
के द्वारा किसी जानवर को निगलते हुए देखना भी उन्हे रोमांचित कर रहा था।
देखते ही देखते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई और वन विभाग को सूचित
किया। ग्रामीणों के सामने ही अजगर ने बकरी को पूरा निगल लिया और अपने पेट
के बीच में कर लिया। वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय पप्पू जैन ने अजगर
के मुंह को पकड़ा और उसे वन विभाग के सुपुर्द किया। वन विभाग ने अजगर को सगोनी के
जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
अजगर को प्रायतः जमीन पर रेंगते हुए तो सभी देखते हैं, लेकिन जब वह किसी जानवर को निगल रहा है यह दृश्य वाकई में अद्भुत होता है। क्योंकि इस प्रकार के नजारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को टीवी में देखने मिलते हैं।