फरार चल रहे रिश्वतखोर डीएसपी को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार। Frar chal rhe rishvatkhor DSP ko lokayukt police ne bhopal se kiya girftar

फरार चल रहे रिश्वतखोर डीएसपी को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार।

फरार चल रहे रिश्वतखोर डीएसपी को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार। Frar chal rhe rishvatkhor DSP ko lokayukt police ne


 एक सर्जन डॉक्टर से मांगी थी रिश्वत। दमोह के अजाक्स थाने में वर्ष 2003-04 में पदस्थ रहे रिश्वतखोर डीएसपी राजकुमार जायसवाल को सागर लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर बुधवार की शाम दमोह जिला न्यायालय में पेश किया जिसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए सागर लोकायुक्त टीआई मंजू सिंह ने बताया कि अजाक्स डीएसपी रहते हुए एक प्रकरण में जयसवाल ने दमोह के सर्जन डॉक्टर पीतांबर बुधवानी से एक मामले को रफा - दफा करने के एवज में 25000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत की थी और डीएसपी जयसवाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। दमोह न्यायालय में यह मामला चला और 2007 में उसे 2 साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद जयसवाल ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा माफ कराने के लिए केस लगाया , लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सजा को यथावत रखते हुए 2017 में अपना फैसला सुनाया । 




उस समय जयसवाल जमानत पर था और इसी दौरान वह फरार हो गया। पिछले पांच साल से वह वह फरार था । कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त पुलिस को खबर मिली कि जयसवाल भोपाल में छिपा हुआ है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और उनके द्वारा एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को उसे दमोह न्यायालय में पेश किया गया और जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments