दमोह के सेमरा बुजुर्ग गांव में रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में डूब गया मुरम | damoh ke semra bujurg ganv me relve

 दमोह के सेमरा बुजुर्ग गांव में रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में डूब गया मुरम

से भरा ट्रैक्टर

- सोसल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, ड्राइवर ने कूंदकर बचाई अपनी जान।

दमोह के सेमरा बुजुर्ग गांव में रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में डूब गया मुरम | damoh ke semra bujurg ganv me relve


दमोह-पथरिया रेलवे मार्ग पर असलाना स्टेशन के समीप एक रेलवे अंडर ब्रिज

बना है जहां से लोग सेमरा बुजुर्ग गांव की ओर निकलते हैं। यहां बारिश का

पानी इतना अधिक भरा है कि मुरम से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली इस अंडरब्रिज

के अंदर पहंुचते ही पूरी डूब गई। इसका वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर

वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि ट्रेक्टर का सिर्फ सायलेंसर निकला

है और पूरा ट्रेक्टर पानी में डूबा है। इसके अलावा पूरी ट्राली भी पानी

के अंदर डूबी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया और सोसल

मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक को इस बात का

अंदेशा नहीं था कि अंडर ब्रिज के अंदर सात फिट से अधिक पानी भरा होगा

इसलिए वह मुरम से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर इस अंडर ब्रिज के अंदर आ गया

और जैसे ही पूरा ट्रेक्टर पानी में डूबा तो चालक समझ गया कि अब उसकी जान

भी जा सकती है इसलिए उसने ट्रैक्टर को छोड़कर पानी में छलांग लगाकर अपनी

जान बचाई। यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। अंडर ब्रिज के अंदर

इतना पानी भरा है कि ट्रेक्टर का बाहर निकलना भी मुश्किल है। इससे अंदाजा

लगाया जा सकता है कि यदि कोई बाइक चालक रात के अंधरे में इस अंडर ब्रिज

के अंदर से निकलने का प्रयास करे तो पानी में डूबकर उसकी जान भी जा सकती

है।

घटिया निर्माण के तहत हुआ निर्माण


ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भृष्टाचार की वजह से घटिया निर्माण

किया गया है। जिसमें बारिश के मौसम का ध्यान न रखते हुए ब्रिज का निर्माण

किया गया है। यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण अंडर ब्रिज

के अंदर पानी भरा रहता है और बारिश के समय  रास्ता बंद हो जाता है। सेमरा

बुजुर्ग गांव के इस अंडर ब्रिज में डूबे ट्रैक्टर ट्राली को देखकर अंदाजा

लगाया जा सकता है कि कितना अधिक पानी भरा होगा कि ट्रैक्टर पानी में पूरा

डूब गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News