सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप फोर में शामिल | cm helpline ki shikayto ke nirakarn

 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप फोर में शामिल

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप फोर में शामिल | cm helpline ki shikayto ke nirakarn 


रतलाम 20 सितम्बर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला प्रदेश में इस बार टॉप 4 में शामिल हुआ है। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के फल स्वरूप  माह सितंबर 2022 की 20 तारीख को जारी राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिले को प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जारी रैंकिंग में रतलाम जिले को कुल 81.29 प्रतिशत वेटेज मिला है।


उल्लेखनीय है कि जिले को अब तक  80 प्रतिशत से अधिक वेटेज मात्र दो ही बार प्राप्त हुआ है और दोनों ही बार विगत माह मई तथा जारी माह सितंबर में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में ही प्राप्त हुआ है। जिले की उपलब्धि पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सभी अधिकारियों को बधाई दी गई है और उम्मीद की है कि आने वाले दिनों में जिला सीएम हेल्पलाइन के शिकायत निराकरण में प्रदेश स्तर पर नंबर वन आएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post