इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र पाइप लाइन निर्माण कार्य |

 इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र पाइप लाइन निर्माण कार्य द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय छात्र लाबरिया में हरित भारत लक्ष्य की ओर अग्रसर उद्देश्य के तहत वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण किया गया 

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र पाइप लाइन निर्माण कार्य | 


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि विशेष श्री गोविंद जी कोल्हापुरे उप महाप्रबंधक इंदौर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई इस उपलक्ष्य पर श्री गोविंद जी कोल्हापुर जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों का जीवन में महत्व के विषय में एवं इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तार से बताया 



अन्य अतिथियों में इंडियन आयल कारपोरेशन से श्री सिआर चापरे वरिष्ठ प्रबंधक भोपाल श्री राकेश प्रजापति वरिष्ठ प्रबंधक इंदौर एवं लाबरिया सरपंच प्रतिनिधि रमेश ओसारी उप सरपंच श्री नारायण भट्ट सरपंच पति श्री जगदीश वसुनिया एवंउप सरपंच पति श्री उमेश राठौर संकुल प्राचार्य प्रभारी लाभु जी चारण जन शिक्षक श्री अश्विनी जी शर्मा एवं अनिल जायसवाल विद्यालय प्राचार्य श्री सुखराम जी चरपोटा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित अतिथियों पर्यावरण एवं वृक्षों के जतन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन श्री अशचसमान विशेष सहायक प्रबंधक एवं नितेश मिश्रा सहायक प्रबंधक इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा किया गया मंच का संचालन जगदीश ओसारी एवं आभार संकुल प्राचार्य श्री लाभु जी द्वारा व्यक्त किया गया 

लाबरिया दिनेश राठौर की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments