राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक में अक्कासर पंचायत हुई विजयी | rajiv gandhi gramin olampik me akkasar panchayt vijayi

बीकानेर - राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक २०२२ खेल का समापन समारोह शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री कोलायत में संपन्न हुआ| कार्यक्रम में कबड्डी , शूटिंग, बालीबाल, खो-खो, हाकी, टेनिस बाल एवं क्रिकेट खेल में विजेताओ एवं उप विजेताओ को मुख्य अतिथिति समिति कोलायत के प्रधान श्री झवरलाल सेठिया जी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया| ग्राम पंचायत अक्कासर के युवाओ ने कब्बडी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय ट्राफी हासिल की| ग्राम पंचायत अक्कासर के सरपंच प्रतिनिधि सुन्दर राठी द्वारा आजतक २४ न्यूज़ को बताया की उनकी पंचायत के युवाओ ने पंचायत का नाम उचा किया है| इस आयोजन में ग्राम पंचायत अक्कासर, ग्राम पंचायत कोटडी, ग्राम पंचायत मड, ग्राम पंचायत गंगापुर, ग्राम पंचायत जयजू एवं अनेक ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए थे|

Post a Comment

Previous Post Next Post