भाजपा की वृहद बैठक आयोजित | bhajpa ki vrahad baithak aayojit

 भाजपा की वृहद बैठक आयोजित

 भाजपा की वृहद बैठक आयोजित | bhajpa ki vrahad baithak aayojit


मोहन बड़ोदिया। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहन बड़ोदिया की वृहत बैठक सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राजपूत एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल की रही। बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बैठक में प्रमुख रूप से 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह के रूप में 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस के तहत पूरे मंडल मोहन बड़ोदिया में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, जलाशयों की सफाई, प्रदर्शनी, बुद्धिजीवी सेमिनार आदि कार्यक्रमों को लेकर बैठक में रूपरेखा बनाई गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौधरी, वरिष्ठ नेता तेज सिंह राजपूत, देवीसिंह नेताजी दुपाड़ा, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश भिलाला, मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार, महामंत्री रायसिंह मालवीय, उपाध्यक्ष जगदीश जागीरदार, उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत, विनय बारकिया, मनीष प्रजापति, युवा मोर्चा नरेंद्र बैरागी, मुरलीधर टेलर, कैलाश बैरागी, राधेश्याम मालवीय, कालूराम मालवीय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post