बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग व परेशान होकर मनावर थाने पहुंची बुजुर्ग मां | Bete or bahu ki pratadna se tang va pareshan hokar manawar thane pahuchi buzurg mahila

बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग व परेशान होकर मनावर थाने पहुंची बुजुर्ग मां 

बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग व परेशान होकर मनावर थाने पहुंची बुजुर्ग मां

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील मनावर के गुलाटी गांव में कलयुगी बेटे-बहू की करतूत सामने आई हैं। बेटे ने अपनी 60 वर्षीय बुजुर्ग मां कुसुम बाई को घर से बाहर निकलने के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा बहु के खिलाफ मां की शिकायत पर 2 सितंबर की शाम को मामला दर्ज किया है। ग्राम गुलाटी में बेटे- बहू की प्रताड़ना से तंग आकर 60 वर्षीय बूढ़ी मां को पुलिस की शरण लेना पड़ी है। 

बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग व परेशान होकर मनावर थाने पहुंची। मां कुसुम बाई सुतार की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मनावर पुलिस के अनुसार पीड़ित मां ने रिपोर्ट में बताया कि बेटा चेतन व बहू अनिता रोटी-पानी नहीं देते व परेशान करते है। आए दिन भूखी प्यासी रहकर सोती हूं। मां-बेटे बहु से परेशान और प्रताड़ित होकर अपनी बेटी बबीता के घर राणापुर (झाबुआ) में रहने के लिए चली गई थी। 

जब वह शुक्रवार लौटी तो बेटे चेतन ने कहा कि यहां क्यों आई, यहां तेरा क्या है। फरियादी मां ने बेटे चेतन को कहा कि ये मेरा मकान है तो इसी बात को लेकर अपशब्दों का प्रयोग कर घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। मनावर पुलिस ने बेटे चेतन सुतार निवासी ग्राम गुलाटी व उसकी पत्नी अनिता सुतार निवासी गुलाटी के खिलाफ धारा - 294, 506, 34 भादवि व अभिभावक व वरिष्ठ नागरिक देखभाल व कल्याण अधिनियम 2007 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों बेटा-बहू फरार है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News