अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ धरपकड़ अभियान धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह
धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी धीरज बब्बर व थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मार्ग दर्शन में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मनावर के पास ग्राम सिंघाना चौकी के ग्राम अंजनिया से बड़वानी की ओर जो रहे मार्ग पर रविवार को पिकअप में अवैध रुप से 50 किलो नशीला मादक पदार्थ गांजा ले जाने के मामले में एक आरोपी को माल सहित रंगे हाथों पकड़ा गया।
सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाबसिह भयडिया ने बताया कि आरोपी बद्रीलाल ठाकरे निवासी दुगानी थाना वरला जिला बड़वानी के द्वारा पिकअप नंबर एमपी 46 जी 2496 वाहन कीमत 10 लाख रुपये वाहन में प्लास्टिक के खाली सब्जी फल कैरेट भर रखे गए थे। उन खाली कैरेट के बीच में 05 सफेद प्लास्टिक की खाद की थैलियों में 10-10 किलो गांजा जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसे बेचने के लिए ले जाते सिंघाना पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
अन्य क्षेत्र व मनावर क्षेत्र से प्रतिदीन करीब 30 पिकअप वाहन इस क्षेत्र से हरी सब्जी भरकर राजस्थान, गुजरात की और ले जाते है। ये सभी सब्जी वाहन अधिकांश रात्रि को ही निकलते है। कारवाई में राजेन्द्र चौंगड, शेरसिंह, रमेश, नैनसिंह राकेश ,ओमप्रकाश, शिवलाल, महेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*