अवैध शराब माफिया मामला हो या फिर नकली खाद बीज या महंगे दामों में खाद दवाई मामला धार जिला पिछे नहीं
![]() |
अवैध शराब माफिया मामला हो या फिर नकली खाद बीज या महंगे दामों में खाद दवाई मामला धार जिला पिछे नहीं Avaidh shrab mafiya mamla |
धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले तहसील क्षेत्र कुक्षी में अवैध शराब माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मारपीट करने के मामले में अनेक अधिकारियों के ट्रांसफर हुए और अनेक निलंबित हुए वहीं दूसरी ओर मनावर विधानसभा में नकली खाद माफिया का मामला उजागर होकर नकली खाद पकड़ने पर तथा महंगे दामों में खाद बेचने पर कृषि विभाग द्वारा अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली लेकिन किसी भी अधिकारी कृषि विभाग के ना निलंबित हुआ ना स्थानांतरित हुआ जबकि इनकी नाक और इनकी मिलीभगत से ही गोरख धंधा चल रहा था पूरी मनावर विधानसभा में नकली खाद बीज महंगे दामों में दवाई किसानों का शोषण करने वाले सक्रिय हैं
मंगलम कृषि सेवा केंद्र बाकानेर पिछले कई माह से रासायनिक जहरीली दवाई कृषि की यात्री बसों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज रहा है महक सो ₹50 ड्राइवर कंडक्टर को देकर कभी भी हादसा हो सकता है यह जहरीली कीटनाशक कृषि दवाई लीकेज हो गई तो यात्री या ड्राइवर बेहोश हो गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा काफी फल-फूल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकानेर में लोडिंग छोटे-बड़े 20 से 25 वाहन है लेकिन यह मंगलम कृषि सेवा केंद्र कृषि माफिया अपनी बचत करते हुए इन गरीब लोगों को भी रोजगार नहीं देता है शासन प्रशासन के अधिकारी मौन है कल्पना की जाए कोई दवा लिकेज हो गई और ड्राइवर बेहोश हो गया तो कितने यात्रियों की जान जा सकती हैं जिला कृषि अधिकारी मोहनिया ज्ञान सिंह से जागरूक नागरिकों ने मंगलम कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस निलंबित की मांग करते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है और मनावर विधानसभा के कृषि माफियाओं की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की है महज 10 से 20 सालों में यह हजार पति से लखपति और करोड़पति से अरबपति हो गए हैं।
उमरबन कृषि विभाग के बर्मन सिंगार अक्सर कृषि खाद बीज दवाई दुकानों पर चापलूसी करते हुए नजर आते हैं इन्हें भी अन्यत्र भेजा जाए और मनावर कृषि विभाग के अधिकारियों को निलंबित किया जाए क्योंकि सर्वाधिक नकली खाद मनावर से ही प्राप्त किया गया था और महंगे दामों में किसानों का शोषण करने वाले व्यापारी यूरिया मनावर क्षेत्र में ही बेच रहे हैं।
0 Comments