गेस टैंकर ने मारी बोलेरो को टक्कर, 108 मौके पर, 1 को मृत किया डॉक्टर ने घोषित
तिरला (बगदीराम चौहान) - धार इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर तिरला के समीप रायपुरिया फाटे पर बोलेरो ओर गैस के टैंकर का हुआ एक्सीडेंट। इसमें टैंकर रांग साइड से आ रहा टैंकर ने बोलेरो वाहन को मारी टक्कर। इस टक्कर में बोलेरो वाहन चालक की हुई मौत घायल को अमझेरा लोकेशन के पीएस 108 के पायलेट महेश सोलंकी ओर रज्जू ठाकुर एमटी द्वारा धार लाया गया जहा बोलेरो के ड्राइवर की मृत घोषित किया। वही तिरला पुलिस भी मोके पर पहुची ओर गैस के टैंकर को तिरला थाने पर लेकर पहुची। टैंकर चालक हुआ मौके से फरार | पुलिस जांच में जुटी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad