आयुष विभाग द्वारा मनाया गया आंगनबाड़ियों में पोषण सप्ताह aanganbadi poshan aahar damoh

 आयुष विभाग द्वारा मनाया गया आंगनबाड़ियों में पोषण सप्ताह aanganbadi poshan aahar damoh


दमोह - कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटैल के मार्गदर्शन में आज शासकीय आयुष विंग चिकित्सक डॉ प्रियंका तारण द्वारा आंगनबाड़ी वार्ड क्रमांक 6 एवं लालबहादुर शास्त्री वार्ड-03 में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


             इस दौरान डॉ तारण ने पोषण आहार, दालों के बारे में, अनाजों के बारे में तथा मौसमी फलों के साथ स्वच्छ पानी पीने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा स्वच्छ एवं ताजा भोजन करना चाहिए पैकेट आदि के भोजन से दूर रहना चाहिए। बच्चों की खेल-खेल में साफ सफाई नाखून व बाल आदि समय-समय पर काटने की बात कही।


            इस दौरान गर्भवती माताओं को आयरन बढ़ाने वाली नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई। गर्भवती महिलाओं को बताया गया गर्भावस्था में प्राणायाम, सरल योगा करना चाहिए। शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई।

Post a Comment

0 Comments