फर्जी राशनकार्ड बनाया , सरपंच ने की शिकायत| farji rashan card banaya. sarpanch ne ki shikayat

 

फर्जी राशनकार्ड बनाया , सरपंच ने की शिकायत| farji rashan card banaya. sarpanch ne ki shikayat

 बेमेतरा ( रजनी बागुल ) – जागरूकता हर आम नागरिक का होना अति आवश्यक है| क्योकि उनके अधिकार पर कुछ फर्जी कार्य करने वाले लोग अपना अधिकार जमा लेते है| ऐसा हि एक मामला बेमेतरा जिले की जनपद बेरला की पंचायत परपोड़ा में देखने को मिला है जहा एक परिवार के सदस्यों ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बना कर सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाह है| परपोड़ा पंचायत की सरपंच श्रीमती संतोषी बाई तोमन साहू ने आजतक २४ न्यू को जानकारी दी है| सरपंच ने बताया है की उनकी पंचायत में कुछ लोगो ने बिना उनकी अनुमति लिए फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिए है| इसकी शिकायत उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी बेमेतरा को लिखित में की है| लिखित आवेदन में बताया गया है कि सुनील सिंह राजपूत अपने माँ के नाम पर फर्जी तरीके से राशनकार्ड बनाया है न ही पंचायत में आवेदन किया है और न ही सचिव, सरपंच के पास हस्ताक्षर करवाये है। श्रीमती ललिता बाई / डोमन सिंह राशनकार्ड क. 226504624382 इनके नाम से फर्जी राशनकार्ड बना है जबकि राजेशवरी राजपूत / सुनील राजपूत राशनकार्ड क. 226502957181 के नाम पर पहले से ए.पी.एल कार्ड जारी है और खेरबाहरिन / बिश्राम राशनकार्ड क. 226504658862 के पूरा परिवार का नाम फर्जी तरिके से सचिव के हस्ताक्षर के बिना सभी के नाम काटा गया है और नंन्दनी / स्व तुलाराम राशनकार्ड क. 226504403942 के नाम पर फर्जी राशनकार्ड बना है जब कि सरपंच सचिव एवं पंचायत प्रस्ताव के बिना नया राशनकार्ड जारी नहीं हो सकता। जिसमें सुनील सिंह राजपूत फर्जी वाडा कर अवैध तरीके से राशनकार्ड बनवाया है। जिसकी बारीकी से जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाय।

Post a Comment

0 Comments