सात दिन में जीवन ज्योति बीमा का मिला लाभ | 7 din main jivan jyoti bima ka mila labh

सात दिन में जीवन ज्योति बीमा का मिला लाभ

सात दिन में जीवन ज्योति बीमा का मिला लाभ

दमोह (अरविंद जैन) - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ एक सप्ताह मे ही मिल गया है। 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करने पर दो लाख रुपए की राशि का लाभ हजारी वार्ड में मिल गया है।यूनियन बैंक मैनेजर अभिषेक सिंह ने बताया कि जन सुरक्षा के अंतर्गत बृजेश पिता केशव ताम्रकार ने बर्ष 2022 मे ज्योति बीमा कराया था इसके बाद उनकी बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई।बीमित की पत्नी माधुरी ताम्रकार ने बैक मे पहुचकर समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराए और सात दिन में बीमा की दो लाख रुपए की राशि दिलाई।श्रीमती माधुरी ताम्रकार ने शाखा के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।बैंक मैनेजर अभिषेक सिंह ने सभी से आग्रह किया है कि सभी लोग इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों का प्रीमियम करवाएं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post