अमझेरा में नवजात के शव का तालाब किनारे मिलने का सनसनी मामला आया सामने
अमझेरा - ओ मां तू कितनी निर्दयी है तू पापा ओ मेरे पापा तूने ये क्या किया।निर्दयी माँ व पिता के लिए अब सब बदलना होगा शब्द नही है इस घटना को बताने के लिए लेकिन जानना जरूरी है बताना जरूरी है कितने निर्दयी हो सकते है माता-पिता। अमझेरा में नवजात के शव का तालाब किनारे मिलने का सनसनी मामला सामने आया।
नवजात को टोकरी में डाल कर बहते हुए पानी में फेंकने का यह मामला सामने आया है।
खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास तालाब के किनारे बहते पानी में नवजात शिशु का शव मिलने से अमझेरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग तालाब किनारे पहुंचने लगे पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शिशु के शव को अमझेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ,जानकारी के अनुसार तालाब कीनारे एक टोकरी पढ़ी हुई मिली थी।
,जिसे लेने के लिए एक व्यक्ति वहां गया तो वहां पर उसे नवजात शिशु का शव पानी में बहता हुआ दिखा उसने तुरंत घटना की जानकारी लोगों को दी और लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे ।
पुलिस भी मोके पर पहुंची।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments