अनिल शर्मा को वापस बैठाने के लिऐ जुगाड़ शुरू | Anil sharma ko wapas bethne ke liye jugad shuru

अनिल शर्मा को वापस बैठाने के लिऐ जुगाड़ शुरू 

पहला मामला एस पी तिवारी को अमरकण्टक पावर हाऊस मे कांटेक्ट चार्ज के आदेश मुख्यालय से जारी 

कई मुख्य अभियंता बगेर चार्ज लेकिन रिटायर व्यक्ति  को लाना शर्मा के लिऐ लाइन बनाने  जैसा

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग  कंपनी पर सरकार का कोई नियंत्रण नही रहा

अनिल शर्मा को वापस बैठाने के लिऐ जुगाड़ शुरू

बीड (सतीश ग़म्बरे) - मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी पर शायद सरकार का नियंत्रण नही रहा कंपनी मे केवल एम डी मंजीत सिंह की ही चल रही है ये  बड़ी ओर मोटी चौमल ऊपर तक पहुचा रहे है  इसीलिऐ इनके सभी उलूल जुलूल आदेशों पर तत्काल सरकारी मुहर लग रही है  उन्होने पूरे कंपनी के  तंत्र को भ्रष्ट बना रखा है  दिनरात केवल खुदका केसे भला हो इसी पर योजनाएं बन रही है कंपनी के लाभ से इन्हे कोई सरोकार नही रहा कंपनी के सिंगाजी परियोजना चालू प्रभार के मुख्य अभियंता इनके खास प्यादे है जो अगले महीने रिटायर हो रहे है जो इनका ध्यान पूरी तरह रखते है समय पर सब पहुच जाता है।

लेकिन वो अब रिटायर हो रहे है अनिल शर्मा को वापस लाने के लिऐ मंजीत सिंह लाइन क्लियर करने मे लगे है इसी कड़ी मे 1 सितंबर को  एक आदेश निकालकर रिटायर अधिकारी एस पी तिवारी को 1 लाख रुपये महीने पर टेक्निकल एडवाइजर बनाकर वापस अमरकण्टक  परियोजना मे मुख़्य बनाकर बेठया जाएगा जबकि कंपनी मे कई स्पेशलिस्ट मुख़्य अभियंता बगेर चार्ज ही नौकरी कर रहे है जो ईमानदार होने की सजा भुगत रहे है परियोजना से खबर है की एम डी को यह ज्ञान भी सचिवालय से मिला है की अभी ट्रायल कर लो ताकि शर्मा के समय कोई विरोध उत्पन ना हो सके ओर मलाई का बराबर बटवारा हो सके।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments