दमोह में ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में 2 की मौत 3 घायल। Damoh me tektruk Or bolero ki takkar me 2 ki mout 3 ghayal

 दमोह में ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में 2 की मौत 3 घायल।

 हटा थाना के रुसल्ली गांव की घटना।

दमोह में ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में 2 की मौत 3 घायल। Damoh me tektruk Or bolero ki takkar me 2 ki mout 3 ghayal


 दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के रूसल्ली गांव में सोमवार की रात करीब 2 बजे ट्रैक्टर और सवारियों से भरी बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर टक्कर होने के बाद सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया जिससे चालक सहित अन्य 2 लोग घायल हो गए। 108 की मदद से सभी को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां बुलेरो में सवार दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो वही ट्रैक्टर सवार तीन लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है


डीजल लेने आ रहे थे ट्रेक्टर में सवार लोग


ट्रेक्टर में सवार तीन लोग डीजल लेने हटा की ओर आ रहे थे। रुसल्ली गांव के मोड़ पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई और ट्रेक्टर खाई में जाकर पलट गया। इस हादसे बोलरो में सवार महेंद्र पिता धनीराम अहिरवार 38 वर्ष एवं महेंद्र पिता रत्ना अहिरवार 22 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रेक्टर में सवार तीन लोग घायल हो गए। 108 की मदद से घायलों को हटा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया और मृतकों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए जिनका आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post