आयुष राज्य मंत्री कावरे पर लगाया किडनेपिंग का आरोप ,हेमराज ने कहा मैं तो कावरे को जानता नहीं हु ! Aayush rajay mantri kavre pr lgaya kidneping ka aarop

 आयुष राज्य मंत्री कावरे पर लगाया किडनेपिंग का आरोप ,हेमराज ने कहा मैं तो कावरे को जानता नहीं हु !

आयुष राज्य मंत्री कावरे पर लगाया किडनेपिंग का आरोप ,हेमराज ने कहा मैं तो कावरे को जानता नहीं हु ! Aayush rajay mantri kavre pr lgaya kidneping ka aarop


बालाघाट (देवेंद्र खरे )बालाघाट के डबल मनी मामले में आया नया मोड़ 

हेमराज आमाडारे जमानत मिलने के बाद से हुआ था गायब, परिजनों ने आयुष राज्य मंत्री कावरे पर लगाया किडनेपिंग का आरोप ,हेमराज ने कहा मैं तो कावरे को जानता ही नहीं हु

बालाघाट जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले में अब नया मोड़ सामने आया है हेमराज आमाडारे जमानत मिलने के बाद से गायब हो गया था परिजनों का आरोप है कि उसका किडनैप आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कराया है । 



 इस मामले को लेकर हेमराज आमाडारे के ग्राम बोलेगांव डबल मनी के लिए चर्चित हो गया है, जहां डबल मनी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई थी आज कोर्ट परिसर में हेमराज आमाडारे द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बातचीत में कहा कि मुझे किसी ने किडनेप नहीं किया है मैं स्वयं की मर्जी , पर घर से बाहर निकल गया , रही बात किडनैपिंग का,मैं तो नानू कावरे को जानता ही नही कहकर निकल गए

वही हेमराज आमाडारे की माता पिता का कहना हैं कि कावरे के आदमी द्वारा हमारे घर में आकर निवेशकों से चैक की फोटो कापी मांग रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही उन स्थान से व्यक्ति को लांजी थाना ले गए 

अब देखना यह है कि हेमराज आमाडारे की माता पिता किसी के दबाव में आकर मंत्री कावरे का नाम ले रहे हैं या कोई साजिश है

Post a Comment

0 Comments