वार्ड 10 से कांग्रेस के युवा नेता इमरान कुरैशी ने दाखिल किया नामांकन
![]() |
वार्ड 10 से कांग्रेस के युवा नेता इमरान कुरैशी ने दाखिल किया नामांकन| Vard no.10 se congress ke yuva neta imran kuraishi ne dakhil kiya namankan |
मंडलेश्वर। आगामी 27 सितंबर को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है ।वार्ड 10 के मतदाताओं का कहना है इमरान कुरैशी पिछले 10 सालों से वार्ड में सक्रिय रहकर वार्ड वासियों की हर परिस्थिति में कोरोना जेसी महामारी हो या सुख दुख की घड़ी या कोई सामाजिक कार्यक्रम हर समाज के लोगों की मदद करी हैं। इसके कारण वार्ड 10 की जनता इमरान कुरैशी को अपने वार्ड का पार्षद बनाना चाहती है।
मंडलेश्वर से ताहिर कुरैशी की रिपोर्ट
Tags
Khargone