पर्यूषण पर्व के समापन समारोह के पश्चात निकली शोभायात्रा| pradushan parv ke smapan smaroh ke pshchat nikli shobhayatra

 पर्यूषण पर्व के समापन समारोह के पश्चात निकली शोभायात्रा

 पर्यूषण पर्व के समापन समारोह के पश्चात निकली शोभायात्रा| pradushan parv ke smapan smaroh ke pshchat nikli shobhayatra


दमोह : 10 सितम्बर 2022

 दिगंबर समाज के पर्यूषण पर्व के समापन समारोह के पश्चात एक शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। इस अवसर पर विमान में श्रीजी विराजमान थे। साथ ही रथो में समाज के विभिन्न विशिष्ट गण बैठे थे। साथ ही ढोल बाजे और लोगों की उपस्थिति विशेष रही जहां। श्री जी का नसिया मंदिर में अभिषेक हुआ। आचार्य श्री विराग सागर जी ससंग माताजी मृदु मती माताजी ससंग विराजमान थे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रतिनिधि के रूप में नरेन्द्र बजाज भी शोभायात्रा में शामिल हुए। साथ ही क्षमावाणी पर्व पर सभी से क्षमा याचना की।

Post a Comment

0 Comments