श्रीमती नीता सौरभ नवलखा ने ग्यारह उपवास की तपस्या पूर्ण की
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में तप अनुमोदना कार्यक्रम सम्पन्न व्यसनमुक्ति के प्रणेता आचार्यश्री रामलालजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प्रेरक प्रवचनकार श्री जयप्रभजी म.सा. एवं तपस्वीरत्न श्री अनन्यमुनिजी म.सा. के चातुर्मास पर मनावर नगर में तप पच्चखाण की झड़ी सी महसूस होती हैं | आपसे प्रेरित होकर तपस्विनी श्रीमती नीता सौरभ नवलखा ने ग्यारह उपवास की तपस्या पूर्ण की | आज श्री महावीर भवन में तप अनुमोदना कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें मंगलाचरण रतलाम निवासी श्रीमती सुरभि मुणत और श्रीमती रीना धींग ने किया | स्वागत गीत की प्रस्तुति दीपिका नवलखा, पूनम नीमजा एवं सारिका नवलखा ने की | तपस्वी का शब्दों से अभिनंदन प्रवीण ओरा, मनोहर ओरा, रितेश फूलेरा, पुष्पा भंडारी ,अपेक्षा खटोड़ , अंकिता भंडारी, मोनिता सालेचा आदि ने किया | उपरोक्त कार्यक्रम मे मनावर के साथ ही रतलाम आदि से स्थानो के श्रावक-श्राविका उपस्थित हुए | श्री राजेन्द्रसूरि जैन दादावाडी में पारणा, चौविसी, प्रभावना एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन प्रेमचंद रतनलालजी नवलखा परिवार द्वारा किया गया | कार्यक्रम का संचालन आकेश नवलखा ने किया |
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*